Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जो अपने कंटेंट से लोगों को हंसाता तो है ही साथ ही जन जागरुकता भी फैलाता है. ऐसे कई मौके आए हैं जब इस शो ने लोगों को हंसाते हंसाते जागरुक करने की कोशिश की है. और वो काफी हद तक इसमें कामयाब भी हुए. फिर चाहे बात कोरोना महामारी के दौरान दवा की कालाबाजारी की हो या फिर अब लोगों को कोविड वैक्सीन के प्रति जागरुक करने की. जी हां...आने वाले एपिसोड में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर जागरुकता फैलाई जाएगी. अब इस बात पर गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) का हर निवासी खुश है लेकिन कोई एक जनाब हैं जो सुई का नाम सुनते ही घबराए हुए नजर आ रहे हैं. वो हैं जेठालाल (Jethalal). जेठालाल को जब से पता चला है कि गोकुलधाम सोसायटी में कोविड वैक्सिनेशन कैंप लगने जा रहा हैं तो उनके तो तोते उड़ गए हैं.
जेठालाल बचने का ढूंढ रहे हैं बहानाअब हुआ ये है कि जेठालाल को सुई से लगता है डर और जब से उन्हें ये खबर मिली है कि सोसायटी में वैक्सीन कैंप लगने जा रहा है तो उनके होश ही उड़ गए हैं. और अब वो ढूंढ रहे हैं तरीका बचने का ताकि उन्हें कोरोना का टीका न लग सके. इसके लिए उन्होंने एक बहाना भी सोच लिया है. उन्होंने सोचा है कि वो दुकान के काम का बहाना बनाकर सोसायटी में रुकेंगे ही नहीं. और इस तरह वो बच जाएंगे. लेकिन ये बात भी सच है कि जब जब जेठालाल ने अपना दिमाग लगाकर बचने की कोशिश की है तो वो हमेशा फंसे ही हैं. तो क्या इस बार जेठालाल बच जाएंगे.
शो के जरिए दिया जा रहा है वैक्सीनेशन लगाने का मैसेजकोरोना का टीका लगाना काफी जरूरी है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इस टीके से परहेज कर रहे हैं. उन्हीं लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से शो में ये दिखाया जा रहा है.