Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में पहले बतौर लेखक हुई थी ‘अय्यर’ उर्फ तनुज महाशब्दे की एंट्री, असल जिंदगी में आज भी ढूंढ रहे हैं अपनी बबीता
एबीपी न्यूज़ | 03 Jan 2021 03:00 PM (IST)
तारक मेहता के ‘अय्यर’ का असली नाम तनुज महाशब्दे(Tanuj Mahashabde) हैं. लेकिन उन्हें इस नाम से बेहद ही कम लोग पहचानते होंगे. इन्हे घर घर में अय्यर के नाम से ही जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अय्यर एक्टिंग में आने से पहले एक राइटर थे.
Source - Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का पहला एपिसोड 28 जुलाई, 2008 को टेलीकास्ट हुआ था. और तब से लेकर अब तक 12 साल हो चुके हैं और ये कॉमेडी शो दर्शकों के दिलों के आज भी उतना ही करीब है जितना की तब था. खासतौर से इसके किरदारों से एक करीबी रिश्ता जुड़ गया है. एक ऐसा ही किरदार है साइंटिस्ट ‘अय्यर’ का जिन्हें भी इस शो के फैंस काफी पसंद करते हैं. ऐसे बने थे शो का हिस्सा Source - Instagram तारक मेहता के ‘अय्यर’ का असली नाम तनुज महाशब्दे(Tanuj Mahashabde) हैं. लेकिन उन्हें इस नाम से बेहद ही कम लोग पहचानते होंगे. इन्हे घर घर में अय्यर के नाम से ही जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अय्यर एक्टिंग में आने से पहले एक राइटर थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तनुज महाशब्दे को शो में बतौर लेखक चुना गया था यानि वो शो के राइटर थे. लेकिन एक बार बबीता जी यानि की मुनमुन दत्ता के साथ तनुज की जोड़ी देखकर जेठालाल को ये विचार आया कि अय्यर का किरदार क्यों न इन्हे दे दिया जाए. ये सुझाव उन्होंने मेकर्स को दिया और बात बन गई. और ऐसे शो को मिला उनका अय्यर. ये किरदार आज न केवल फेमस हो चुका है बल्कि जीवंत भी. और इसका श्रेय तनुज को ही जाता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि तनुज महाशब्दे को एक्टिंग का कोई अनुभव नहीं था. बल्कि तनुज थियेटर से जुड़े थे और यही से उनमें एक्टिंग का विकास हुआ. असल जिंदगी में ढूंढ रहे हैं अपनी बबीता source - Instagram वहीं भले ही शो में वो बबीता जी के पति हों. और इनकी जोड़ी वाकई राम मिलाई जोड़ी लगती हो. लेकिन असल जिंदगी अय्यर यानि कि तनुज महाशब्दे को अपनी बबीता आज भी नहीं मिली है. आज भी वो कुंवारे हैं. और लड़की की तलाश जारी है. इस पर उनका मानना है कि जब उन्हें ऐसी लड़की मिलेगी जो उनके मन को भाए वो शादी कर लेंगे. लेकिन बात करें शो की तो बबीता और अय्यर की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. और साथ ही अय्यर और जेठालाल की नोंक झोंक को भी. जिसे देखकर दर्शक हंसते हंसते लोटपोट हो जाते हैं. ये भी पढ़ें ः मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की तस्वीर पर करीना कपूर ने किया मजेदार कमेंट, बताया अपना पसंदीदा कपल