तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा शो है जो पिछले करीब 14 सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता हुआ आ रहा है. इतना ही नहीं बल्कि कई नए चेहरों को भी इस शो की वजह से खास पहचान मिली. इस लिस्ट में एक नाम रीटा रिपोर्ट्रर की भूमिका में नजर आने वाली प्रिया आहूजा का भी है. बेशक उन्होंने शो में ज्यादा दिनों तक काम ना किया हो, लेकिन उतने ही टाइम में उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली. असल जिंदगी में प्रिया आहूजा काफी ग्लैमरस हैं.

सोशल मीडिया पर अक्सर प्रिया को उनकी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है. ऐसे में प्रिया के फैंस भी बेसब्री से उनके नए लुक का इंतजार करते रहते हैं. एक बार फिर से प्रिया ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो फ्रिल वाला गाउन पहने एक से बढ़कर एक किलर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रिया ने जो गाउन पहना है वो लाइट पर्पल शेड का है और गाउन का ऊपरी हिस्सा ट्रांसपेरेंट है.

इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने सॉफ्ट कर्ल्स वाला हेयर स्टाइल बनाया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मैचिंग लिपस्टिक लगाई है और काफी लाइट मेकअप किया है. इन तस्वीरों में प्रिया आहूजा डायमंड ज्वेलरी कैरी किए हुए नजर आ रही हैं. इस लुक में प्रिया काफी सिजलिंग लग रही हैं. फैंस उनके इस लुक पर फिदा होते हुए दिखाई दे रहे हैं.दो पोस्ट में प्रिया ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.हर फोटो में उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:- करण कुंद्रा के पिता ने तेजस्वी को मान लिया है अपनी बेटी, दोनों की केमिस्ट्री पर मां ने कही ये बात

ये भी पढ़ें:- वरुण धवन के साथ काम करके एक्साइटेड हैं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना, शेयर की हैप्पी सेल्फी