TMKOC : असल जिंदगी में जुड़वा बच्चों के पिता हैं जेठालाल के ‘बापूजी’, Loveyatri फिल्म में बेटों संग किया था कैमियो
एबीपी न्यूज़ | 06 Jan 2021 02:48 PM (IST)
आज से 12 साल पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत हुई थी. उस वक्त अमित भट्ट(Amit Bhatt) केवल 36 साल के थे लेकिन उन्होंने शो में फिर भी बुजुर्ग शख्स का किरदार प्ले किया. और इस रोल में वो इतने फिट और सटीक बैठे कि उनसे बेहतर बापूजी शो को कोई और मिल ही नहीं सकता.
source - instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Oolta chashmah) का एक महत्वपूर्ण किरदार हैं जेठालाल के ‘बापूजी’(Bapuji) यानि जयंती लाल गड़ा. जो सबसे बुजुर्ग हैं. इसीलिए गोकुलधाम सोसायटी में उनका कहा कोई नहीं टालता. खासतौर से जेठालाल तो कतई नहीं. वो न केवल बापूजी की इज्ज़त करते हैं बल्कि उनसे काफी डरते भी हैं. और उनका ये डर तारक मेहता के दर्शकों को खूब हंसाता है. बापूजी जब भी गुस्सा होते है जेठालाल के तो मानो प्राण ही सूख जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में जेठालाल के बापूजी यानि अमित भट्ट(Amit Bhatt) दो जुड़वा बच्चों के पिता हैं ? source - instagram 36 की उम्र में निभाया था बुजुर्ग का किरदारआज से 12 साल पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत हुई थी. उस वक्त अमित भट्ट(Amit Bhatt) केवल 36 साल के थे लेकिन उन्होंने शो में फिर भी बुजुर्ग शख्स का किरदार प्ले किया. और इस रोल में वो इतने फिट और सटीक बैठे कि उनसे बेहतर बापूजी शो को कोई और मिल ही नहीं सकता. आज वो 48 साल के हो चुके हैं. रील से निकलकर इनकी रीयल लाइफ की बात करें तो अमित भट्ट के दो जुडवा बेटे हैं. जिनकी वीडियो और तस्वीरें वो अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. वहीं इनकी पत्नी भी बेहद खूबसूरत हैं. ‘Loveyatri’ फिल्म में किया था कैमियोऐसा नहीं है कि ताकत मेहता के शो से ही बापूजी(Bapuji) यानि अमित भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत की हो. बल्कि वो इससे पहले भी कई बेहतरीन कॉमेडी शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं. इनमें खिचड़ी, एफआईआर, यस बॉस, चुपके चुपके जैसे सीरियल्स शामिल हैं. वहीं साल 2018 में रिलीज़ हुई आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री में भी अमित भट्ट ने कैमियो किया था वो भी अपने जुड़वा बेटों के साथ. घूमने फिरने के हैं शौकीन source - instagram अमित भट्ट को घूमने फिरने का बहुत ही शौक है. वो अक्सर अपनी आउटिंग और ट्रिप्स की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अपनी फैमिली के साथ खूब वक्त गुज़ारते हैं. और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को नए साल की बधाई भी दी है. ये भी पढ़े ः Twitter War: कंगना को अपनी पीआर बनाना चाहते हैं दिलजीत, बोले- दिमाग से तो जाता ही नहीं मैं इसके