Actress Childhood Photo: फोटो में पिता संग पोज दे रही इस मासूम बच्ची को पहचान पाना हुआ मुश्किल, अब अपनी खूबसूरती से करती है लोगों के दिलों पर राज
Tv Popular Actress Childhood Photo: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मासूम बच्ची की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में अपने पापा संग नजर आ रही ये बच्ची आज पॉपुलर एक्ट्रेस (Popular Actress) है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress Childhood Photo: सब टीवी (SAB TV) का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई दशकों से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के सभी कलाकार बेहद अहम है. इतना ही नहीं, फैंस भी उन्हें खूब पसंद करते हैं. शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिल पर ऐसी छाप छोड़ दी है कि उनके असली नाम से नहीं बल्कि शो के नाम से जाना जाता है. सबसे खास बात तो ये है कि इस शो के हर एक किरदार के बारे में बच्चे-बच्चे को मालूम है.
इसी बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress Childhood Photo) की एक एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसे पहचान पाना किसी के लिए भी मुश्किल हो रहा है. क्या आपने टप्पू के पापा के पसंदीदा किरदार को पहचान लिया? अपने पिता के संग नजर आने वाली ये मासूम सी बच्ची आखिर कौन है. वायरल हो रही फोटो (Viral Photo) में ये मासूम सी बच्ची अपने पापा के संग पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. अपनी पापा की याद में एक्ट्रेस ने ये तस्वीर शेयर की थी. रेड सूट पहने पापा के साथ नजर आ रही ये बच्ची फोटो में जितनी क्यूट दिख रही है अब उतनी ही स्टाइलिश है.
View this post on Instagram
फादर्स डे (Fathers Day) के मौके पर एक्ट्रेस ने ये तस्वीर शेयर की थी. अपने पिता के संग फोटो में पोज देने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हैं. तारक मेहता में मुनमुन दत्ता बबीता जी (Babita Ji) की भूमिका निभा रही हैं. सालों से वो इस शो से जुड़ी रही हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं. साल 2018 में मुनमुन दत्ता के पिता का निधन हो गया था, जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा था. हाल ही में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta House) अपने आलीशान घर को लेकर काफी चर्चा में आई थीं. मुनमुन दत्ता ने अपने घर को खुद ही डिजाइन किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























