Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते है, ऐसा ही एक एपिक किरदार है ‘जेठालाल’ का जिसे एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने निभाया है. दिलीप इस टीवी सीरियल की शुरुआत से ही इससे जुड़े हुए हैं और जेठालाल के किरदार के चलते उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली है.


आपको बता दें कि दिलीप इससे पहले कई फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें - ‘मैने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ और ‘खिलाड़ी 420’ शामिल हैं. हालांकि, दिलीप को सही मायनों में पहचान कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली थी. 




 
बहरहाल, आज हम आपको दिलीप जोशी की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ रुपए के आस-पास है. इस नेटवर्थ में टीवी सीरियल्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य सभी सोर्सेज से आने वाली कमाई शामिल है. कह सकते हैं कि आज दिलीप जोशी का नाम टीवी इंडस्ट्री के सफलतम स्टार्स में शुमार है लेकिन उनके लिए समय हमेशा से ऐसा नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर होने से पहले दिलीप पूरी तरह से बेरोजगार थे. जी हां, दिलीप जिस टीवी सीरियल में काम कर रहे थे वो ऑफ एयर हो गया था. 




 
टीवी सीरियल ऑफ एयर होने के बाद दिलीप जोशी लगभग एक साल तक बेरोजगार थे, उनके पास कोई काम नहीं था. खुद दिलीप जोशी की मानें तो उन्होंने एक्टिंग की दुनिया छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन तभी उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर हुआ और इसके बाद रातों रात दिलीप एक सेलिब्रिटी बन गए.


Bhabi Ji Ghar Par Hain: सेट पर कैसा होता है Rohitashv Gour और Aasif Sheikh का बर्ताव? अंगूरी भाभी ने किया खुलासा!


Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!