Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Stars: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है. इस टीवी सीरियल ने इतने सालों में कई उतार चढ़ाव देखे हैं लेकिन फिर भी यह दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक कलाकार दिखाई देते हैं जिनमें ‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) सबसे अहम हैं. दिलीप इस सीरियल की शुरुआत से ही इसके साथ हैं और अपने किरदार के कारण घर-घर में चर्चित भी हैं. बहरहाल, आज हम आपको दिलीप जोशी का एक थ्रोबैक फोटो दिखा रहे हैं. यह फोटो दिलीप जोशी ने आज से कुछ साल पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था. दिलीप कुछ साल पहले ही सोशल मीडिया पर आए हैं और उन्हें किसी ने ‘थ्रोबैक फोटो’ के बारे में बताया था. इसके बाद दिलीप ने अपने करियर के शुरूआती दौर का यह फोटो शेयर किया था. दिलीप का यह फोटो साल 1983 का है जिसमें उन्होंने काऊब्वॉय हैट पहनी हुई है. इस तस्वीर को देखकर और आज के दिलीप जोशी को देखकर आप भी एक पल के लिए सोच में पड़ सकते हैं.
बहरहाल, अब बात करें एक्टर के करियर फ्रंट की तो दिलीप वैसे तो कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स निभा चुके हैं लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली थी.