Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Fees: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जो अपने लेटेस्ट एपिसोड से लेकर अपने किरदारों को लेकर भी खूब चर्चा में रहता है. शो से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर दर्शक जानते हैं. खासतौर से शो के कलाकारों को यहां से कितनी कमाई होती है इसे लेकर फैंस की दिलचस्पी हमेशा बनी रहती हैं. शो के हाईएस्ट पेड एक्टर की बात की जाए तो वो उसके बारे में हम कई बार आपको बता चुके हैं. जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) शो के सबसे महंगे कलाकार है. 


एक एपिसोड के इतने लाख चार्ज करते हैं जेठालाल
दिलीप जोशी शो में पिछले 13 सालों से जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं और उन्हें इस रोल में खूब पसंद भी किया जाता है. यही कारण है कि उन्हें शो में सबसे ज्यादा फीस मिलती है. दिलीप जोशी एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं. इस तरह से दिलीप जोशी महीने का लाखों कमाते हैं. ये तो थी शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट की बात लेकिन अगर बात करें उस किरदार की जिसे सबसे कम फीस मिलती है तो उनका नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 


टप्पू को मिलती है सबसे कम फीस 
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शो में जहां सबसे ज्यादा फीस जेठालाल की है तो वहीं सबसे कम फीस है उनके ऑन स्क्रीन बेटे टप्पू यानि राज अनादकत को. क्यों....नाम जानकर हो गए ना आप हैरान. लेकिन ये सच है. राज अनादकत ने शो को काफी बाद में ज्वाइन किया था इसलिए बाकी कलाकारों से उनकी फीस काफी कम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें केवल 10-15 हजार रुपए प्रति एपिसोड मिलते हैं. टप्पू सेना के बाकी मेंबर्स के मुकाबले टप्पू को काफी कम फीस मिलती है. 




तारक मेहता है सेकेंड हाईएस्ट पेड एक्टर
शो में तारक मेहता के किरदार में नजर आने वाले शैलेश लोढ़ा सेकेंड हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. वो एक एपिसोड के 1 लाख रुपए चार्च करते हैं और उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ेंः ऑन स्क्रीन बेटे टप्पू से लेकर मेहता साहब तक...जब इन किरदारों संग Jethalal के विवाद की खबरें सुनकर हैरान हुए फैंस


ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में हुई बेहद ग्लैमरस Arshi Bharti की एंट्री, इस नए किरदार में आएंगीं नजर