मशहूर कॉमेडी टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले काफी सालों से लोगों को एंटरटेन करता आया है. इतने सालों के सफर में कई किरदार शो को अलविदा कह चुके हैं और इनकी जगह कई नए चेहरों ने ले ली है. हालांकि शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन यानि दिशा वकानी की जगह की जगह अभी भी खाली हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ वकानी यानि दयाबेन ही नहीं शो का एक और किरदार है जो सालों से शो में नजर नहीं आया है.


शो की लीड किरदार दयाबेन का किरदार पिछले 4 सालों से शो से गायब है यह तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोगों का इस पर ध्यान गया होगा कि  बाघा के दिलों की धड़कन बावरी भी पिछले 2 सालों से सीरियल में नजर नहीं आई हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बावरी का किरदार एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया निभा रही थीं.






मोनिका शो में बावरी का किरदार 6 सालों तक निभाती रही, लेकिन 2 साल पहले उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोनिका चाहती थीं कि उनकी फीस को बढ़ाया जा, लेकिन जब मेकर्स ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने शो छोड़ दिया. मोनिका भदौरिया अपने बावरी के किरदार को काफी पसंद करती थीं. खबर है कि मेकर्स बावरी के किरदार को वापस लाने का अभी भी कोई मूड नहीं बना रहे हैं. इसके अलावा दिशा वकानी के रोल के लिए मेकर्स अभी तक कोई अच्छा आर्टिस्ट नहीं ढूंढ पाए हैं. 


Watch: आम्रपाली दुबे फिल्मों में नहीं कर पाईं ये काम तो अब ऐसे कर रही हैं अपनी इच्छा पूरी !


इस हफ्ते बॉबी देओल दिखाएंगे नेगेटिव साइड, माधुरी दीक्षित हो जाएंगी गायब ! धमाकेदार एंटरटेनमेंट के साथ आ रही हैं ये वेब सीरीज और मूवीज