तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो टीवी का सबसे बेहतरीन कॉमेडी शो माना जाता है. यह शो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, लेकिन फिर भी इस शो की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नही आई है जिसके चलते इसके हर किरदार खासा सुर्खियां बटोरते हैं. इन्हीं में से एक किरदार बावरी का भी है.


आपको बता दें कि यह अभिनेत्री शो में बागा की गर्लफ्रैंड बावरी का किरदार निभाते देखी गई हैं. शो में झल्ली सी दिखने वाली बावरी की इस समय तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह न सिर्फ खूबसूरत लग रहीं हैं, बल्कि बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी ऐसी ढेरों तस्वीरें हैं, जिन्हें दखकर हर किसी की आंखे खुली रह गईं हैं.





यही नहीं, उनकी दिलकश झलकियों को देख सोशल मीडिया पर उनकी तुलना शो की बबीता जी से होने लगी है. लोग बोल रहे हैं कि बावरी की सुंदरता के आगे तो बबीता जी भी फीकी पड़ गईं हैं. बताते चलें कि बावरी का किरदार निभाने वाली इस अभिनेत्री का नाम मोनिका भदौरिया है. मोनिका पिछले काफी सालों से शो में बावरी का किरदार निभा रही हैं. बावरी शो में एक छोटा किरादर निभाती है और कभी-कभी ही नजर आती है लेकिन फिर भी बावरी की लोकप्रियता बाकी सितारों से बिल्कुल भी कम नही है. वहीं शो में उनका डायलॉग 'गलती से मिस्टेक हो गई', भी काफी पॉपुलर है. शो में कम समय के लिए पर्दे पर दिखने के बावजूद अपने शानदार अभिनय से वह लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें लगभग दो लाख लोग फॉलो करते हैं.


यह भी पढ़ें- टीवी इंडस्ट्री में तीन दशक बिता चुके रोहिताश्व गौड़ नहीं चाहते कि उनकी बेटी सीरियल में काम करे, ये है वजह


मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी लगाए नई-नवेली दुल्हन बन शर्माती दिखीं तेजस्वी प्रकाश, कहीं करण कुंद्रा संग गुपचुप रचा तो नहीं ली शादी?