तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट. आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. बापूजी को लेकर खुलने वाला है एक ऐसा राज़ जिसके बारे में अभी तक कोई नहीं जानता था. और ये राज़ सबसे पहले पता चला है सोढ़ी को. 


सोढ़ी सभी को बताएगा बापूजी का राज़
हाल ही में रोशन भाभी गई थीं अपने मायके लिहाजा सोढ़ी को मिल गया पार्टी शार्टी करने का मौका लेकिन जब वो पार्टी करने अपने दोस्त के साथ पहुंचा तो वहां उसने जो देखा उसे देखकर वो भी दंग रह गया. अब वो ये बात पूरी पुरुष मंडली को बताने के लिए बेकरार है. लेकिन क्या सोढ़ी की बातों पर कोई यकीन कर पाएगा.






सोढ़ी को सच बताने में हो रही है हिचकिचाहट
सोढ़ी ये सच जल्द से जल्द सभी को बताना चाहते हैं. लेकिन वो चाचाजी के बारे में ये सच बताने से हिचकिचा रहे हैं. उन्हें डर है कि क्या उनकी बातों पर कोई यकीन कर पाएगा. ऐसे में उन्होंने पूरी बात सबसे पहले पोपटलाल को बताई और फिर एक एक कर ये बात सभी को पता चल गई. लेकिन जब जेठालाल ने बापूजी की ये सच्चाई सुनी तो उन्हें अपने कानों पर यकीन ही नहीं आ रहा है. और उन्होंने इस बात को मानने से इंकार ही कर दिया है. 






सच का पता लगाने के लिए बनाया प्लान
अब हर कोई सच का पता लगाना चाहता था. भले ही किसी को सोढ़ी की बातों पर यकीन ना हो लेकिन वो चाहते हैं कि इस बात की गहराई तक जाया जाए. और सच जानने के लिए उन्होंने निकाली है एक तरकीब. लेकिन इस तरकीब के चक्कर में उन्हें कहीं लेने के देने ना पड़ जाए. 


ये भी पढ़ेंः द कपिल शर्मा शो में पहुंचे जॉन अब्राहम तो अक्षय कुमार बनना कृष्णा अभिषेक को पड़ गया भारी! हुआ ऐसा हाल