Jheel Mehta Body Shamed: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. इस शो में कई कलाकार चर्चित किरदार निभाकर फेमस हुए हैं. झील मेहता (Jheel Mehta) भी उन्हीं में से एक हैं जो कि शो में सोनालिका आत्माराम भिड़े यानी सोनू का किरदार निभाकर फेमस हुई हैं. झील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि वह बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं.






झील ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में उन कमेंट्स से फैंस को रूबरू करवाया जिनके जरिए उन्हें बॉडी शेम किया जाता है. ये कमेंट्स हैं- तुम बहुत लंबी हो, तुमने बहुत मेकअप किया है, तुम बहुत दुबली हो, तुम्हारे दांत बहुत बड़े हैं, तुम्हें अपने एक्ने के लिए कुछ करना चाहिए आदि. इसके बाद झील के वीडियो में वो कमेंट्स आते हैं जो झील सोचती हैं- मैं हेल्दी हूं, मैं स्मार्ट हूं, मैं सुंदर हूं, मैं दयालु हूं और मैं फनी हूं. मैं जैसी हूं खुद को स्वीकार्य हूं तो मेरे लिए कुछ और मायने नहीं रखता है. परफेक्ट होना दरअसल इंपरफेक्ट है.


झील ने इसके अलावा अपने वीडियो में केविन फर्नांडो पर फिल्माए अवंति नागराल के गाने का जिक्र किया और कहा, काश जब मैं टीनएज में थी तो मैंने अवंति नागराल के इस गाने को सुना होता, मुझे इस बात को समझने में बहुत वक्त लग गया कि मैं जैसी हूं खुद को स्वीकार्य हूं और कोई मेरे बारे में क्या सोचता है, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अगर आप ये पढ़ रहे हैं तो अपने करीबियों को ये बताएं कि वो सुंदर, स्मार्ट हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें ये बात पसंद आएगी. झील का ये वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आया और उन्होंने झील की बहुत तारीफ की. आपको बता दें कि झील अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा नहीं हैं. वह 2008 से 2012 तक इस शो में सोनू का किरदार निभाती दिखी थीं.


ये भी पढ़ें: 


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इन पांच एक्टर्स के ठुकराने के बाद Dilip Joshi को मिला था Jethalal का रोल, बदल गई थी किस्मत


Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इतनी खूबसूरत हैं जेठालाल के बापूजी की रियल लाइफ बीवी, तस्वीरें देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप