Taapsee Pannu Relationship News: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय के बदौलत ख़ास पहचान हासिल की है. तापसी का नाम टॉलीवुड यानि साउथ फिल्मों की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी शुमार हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवड में नाम शबाना, मुल्क, मनमर्जियां जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. तापसी के फैन्स उनके जीवन से जुड़ी कई बातों के बारे में जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस को 9th क्लास में पहली बार प्यार हुआ था.


दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो कि द कपिल शर्मा शो का है. इस वीडियो में फिल्म मंगल मिशन की पूरी स्टार कास्ट यानि अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी सभी नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में कपिल सभी स्टार्स से उनसे जुड़ें अफवाहों को लेकर सवाल करते हैं. कपिल तापसी से सवाल करते हुए पूछते हैं कि तापसी आपके बारे में एक अहवाह है कि आपका 9th क्लास में ब्रेकअप हो गया था.


इस पर जवाब देते हुए तापसी बताती हैं कि जब वह 9वीं क्लास में थी तो उनका ब्वॉयफ्रेंड 10वीं क्लास में था. उन्होंने आगे बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उनसे इसलिए ब्रेकअप ले लिया था, क्योंकि उसका कहना था कि वो 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा पर पूरा ध्यान लगाना चाहता है, जिसके बाद मैं खूब रोई भी थी. इस पर कपिल जोक मारते हुए कहते हैं कि तो अभी वो अच्छे एग्जाम देकर बैठकर देख रहा होगा आपको. इस पर तापसी कहती हैं और भी बहुत कुछ लेकर बैठा हुआ है वो. कपिल शर्मा शो का यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें तापसी अपनी जिंदगी से जुड़ी एक और राज से पर्दा उठाती दिख रही हैं.


यह भी पढ़ें:-  15 Years Of Dhoom 2: फिल्म 'धूम 2' ने 15 साल किए पूरे, ऐश्वर्या-ऋतिक रोशन का Lip lock हुआ था वायरल


Rakhi Sawant Bigg Boss 15: क्या Rakhi Sawant की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?