बैठे बैठे बोर हुए करना है...अगर बोर हो रहे हैं तो सोशल मीडिया से बेहतर और क्या होगा. जहां अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शेयर भी कर सकते हैं तो दूसरों की जिंदगी में ताकाझाकी भी. खासतौर से अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स(Bollywood Stars) की जिंदगी के बारे में थोड़ा ही सही लेकिन जाना जा सकता है. तो चलिए देखते है आज किस किस ने क्या क्या इंस्टाग्राम(Instagram) पर पोस्ट किया. 


Taapsee pannu ने आज बैक टू बैक कई पोस्ट की जिनमें तापसी हिंदी नॉवेल पढ़ती हुईं नजर आ रही हैं. और सबसे खास है इन नॉवेल का टाइटल. 










आज शिल्पा शेट्टी ने अपना 46 वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर उन्होंने पैपराज़ी के साथ मिलकर केक भी काटा. 




वहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी उन्हें खास तरीके से बर्थडे विश किया. उन्होंने शिल्पा की कोलाज वीडियो शेयर की और अपने प्यार का फिर से इज़हार किया.


 






सारा अली खान ने आज अपने हैप्पी मूमेंट शेयर किए. वो अपने बालों में मम्मी से चंपी कराती हुईं नजर आईं. 


 






जाह्ववी कपूर ने भी मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें उनकी अलग अलग वीडियो का कोलाज है. 


 






धनश्री वर्मा ने भी आज वर्कआउट वीडियो शेयर की जिसमें युजवेंद्र और धनश्री दोनों खूब पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. 


 






उर्वशी रौतेला ने आज एक जबरदस्त वीडियो शेयर की है जिसमें एक शख्स उनके हिट गाने Versace Baby पर डांस करता दिखाई दे रहा है. और वाकई डांस खूब मजेदार है. 


 






ये भी पढ़ेंः तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज