Swara Bhasker On Nupur Sharma : बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान के बाद हर तरफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. मुहम्मद पैगेंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर हजारों लोग नूपुर शर्मा के खिलाफ सड़कों पर उतर आएं हैं. इस बीच हिंदी सिनेमा जगत से भी इस मामले पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बीते दिनों कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री ने इस मामले पर ट्वीट कर नुपुर शर्मा का समर्थन किया था और विरोध प्रदर्शन की निंदा की थी. वहीं अब स्वरा भास्कर ने भी इस पर रिएक्ट किया है.
स्वरा भास्कर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्विटर कर नुपुर शर्मा के चेहरे का पुतला लटकाए जाने को गलत बताया है, लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि 'उम्मीद है समझदार लोग बीफ के नाम पर लिचिंग का डर भी समझेंगे'. दरअसल, पूर्व इंडियन क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद के ने ट्वीट किया, 'ये नुपुर शर्मा का पुतला है जिसे कर्नाटका में लटकाया गया. यकीन नहीं होता ये 21वीं सदी है. मैं सबसे आग्रह करता हूं और कि पॉलिटिक्स को साइड कर दें ये तो बहुत ज्यादा हो गया है.'
वेंकटेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा,'मैं सहतम हूं, लेकिन उम्मीद करती हूं हम समझदार लोग बीफ के नाम पर होने वाली लिंचिंग को भी समझें और जब राजस्थान के राजसमंद में तथाकथित लव जेहाद के श में एक गरीब प्रवासी मजदूर को जिंदा जला दिया गया था. यह तो एक पुतला है, वे असली लोग थे.' आगे स्वरा ने लिखा, 'हिंसा...अमानवीय, अनैतिक और खराब राजनीतिक रणनीति है, इसे महात्मा गांधी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता था. उत्पीड़ितों को हिंसा के लिए उकसाना एक जाल है. इसके झांसे में मत आओ'.