Swara Bhasker On Nupur Sharma : बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान के बाद हर तरफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. मुहम्मद पैगेंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर हजारों लोग नूपुर शर्मा के खिलाफ सड़कों पर उतर आएं हैं. इस बीच हिंदी सिनेमा जगत से भी इस मामले पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बीते दिनों कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री ने इस मामले पर ट्वीट कर नुपुर शर्मा का समर्थन किया था और विरोध प्रदर्शन की निंदा की थी. वहीं अब स्वरा भास्कर ने भी इस पर रिएक्ट किया है. 

Continues below advertisement

स्वरा भास्कर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्विटर कर नुपुर शर्मा के चेहरे का पुतला लटकाए जाने को गलत बताया है, लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि 'उम्मीद है समझदार लोग बीफ के नाम पर लिचिंग का डर भी समझेंगे'. दरअसल, पूर्व इंडियन क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद के ने ट्वीट किया, 'ये नुपुर शर्मा का पुतला है जिसे कर्नाटका में लटकाया गया. यकीन नहीं होता ये 21वीं सदी है. मैं सबसे आग्रह करता हूं और कि पॉलिटिक्स को साइड कर दें ये तो बहुत ज्यादा हो गया है.' 

वेंकटेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा,'मैं सहतम हूं, लेकिन उम्मीद करती हूं हम समझदार लोग बीफ के नाम पर होने वाली लिंचिंग को भी समझें और जब राजस्थान के राजसमंद में तथाकथित लव जेहाद के श में एक गरीब प्रवासी मजदूर को जिंदा जला दिया गया था. यह तो एक पुतला है, वे असली लोग थे.' आगे स्वरा ने लिखा, 'हिंसा...अमानवीय, अनैतिक और खराब राजनीतिक रणनीति है, इसे महात्मा गांधी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता था. उत्पीड़ितों को हिंसा के लिए उकसाना एक जाल है. इसके झांसे में मत आओ'.

मुहम्मद पैगेंबर के बारे में विवादित टिप्पणी करने पर भारतीय जनता पार्टी अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पहले ही पार्टी से निलंबित कर चुकी है. लेकिन उसके बाद भी देशभर में उनके बयान को लेकर जमकर बवाल मच रहा है. इस पूरे मामले पर फिलहाल कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है. कंगना रनौत ने अपने ऑफशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी के जरिए कहा, 'मेरे कई मुस्लिम दोस्त शराब का सेवन, करते हैं. धुम्रपान करते हैं. बुर्खा नहीं पहनते और ऐसे काम को करते हैं, जो उनके धर्म में करना गुनाह माना जाता है. उसके बाद भी उनसे किसी को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन नूपुर शर्मा ने अगर कुछ बोल दिया तो वह अपराधी हो गईं.'
Dhinchak Pooja Video: हॉलीवुड रैपर Eminem के हिट गाने का ढिंचैक पूजा ने कर दिया ऐसा हाल, नया Video किया रिलीज

Continues below advertisement