Raveena Tandon Aarya : सुष्मिता सेन की 'आर्या' ओटीटी प्लेटफॉर्म की फेमस और पसंदीदा सीरीज़ में से एक है. हाल ही में इस सीरीज़ का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया जो कि अब तक ट्रेंड में बना हुआ है. इस सीरीज़ के साथ सुष्मिता ने 10 सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है और उनके काम को काफी सराहा भी जा रहा है. लेकिन हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है वो थोड़ी चौंकाने वाली है.
'आर्या' से जुड़ी लेटेस्ट खबर के मुताबिक सुष्मिता सेन इस सीरीज़ के लिए पहली पसंद नहीं थीं, बल्कि 'आर्या' बॉलीवुड की दूसरी दमदार अभिनेत्री को ऑफर हुई थी, लेकिन उस अभिनेत्री ने इसे करने से मना कर दिया तब जाकर ये सुष्मिता की झोली में गिरी और इस सीरीज़ ने सुष्मित को फिर से एक्टिंग की दुनिया में शोहरत दिला दी.
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया 'हां ये सच है. नेटफ्लिक्स और राम माधवानी 'आर्या' में पहले रवीना टंडन को लेना चाहते थे। ये तब की बात है जब स्क्रिप्ट को एक फीचर फिल्म की तरह तैयार किया गया था, लेकिन बाद में इसे वेब सीरीज़ बनाया गया. रवीना से भी पहले फिल्म काजोल को ऑफर हुई थी और अजय देवगन इसे प्रोड्यूस करने वाले थे. लेकिन बाद में काजोल और अजय ने 'आर्या' पर काम करने से मना कर दिया. तब राम माधवानी चाहते थे कि आर्या सरीन का किरदार रवीना टंडन करें.'
आपको बता दें कि सुष्मिता ने आर्या के साथ कई सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी तो की ही है, वहीं इस सीरीज़ के साथ ही उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू भी किया है.इस सीरीज में अभिनय के लिए सुष्मिता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर का OTT अवॉर्ड भी दिया गया है. सीरीज़ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की गई है.