बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. उन्होनें कुछ महीनों पहले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. आपको बता दें, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने जीवन के खास पलों को अपने फैन्स के साथ साझा करना नहीं भूलती हैं. साथ ही उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर फैंस सुष्मिता सेन से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. फैन्स के साथ सेलेब्स भी सुष्मिता के डांस की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.






 


वीडियो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता सेन अपने डांस टीचर से आइगिरी नंदिनी सॉन्ग पर कथक के डांस स्टेप्स सीखती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के डांस स्टेप्स देखने लायक हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने सफेद रंग का अनारकली सूट पहना हुआ है. साथ ही लाल दुपट्टे में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. आपको बता दें, इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स की लाइन लग गई है.


पिछले कुछ सालों में भले ही पर्दे से दूर रही हों. लेकिन उनकी ग्लैमरस पोस्ट ही उन्हें सुर्खियों में लाती हैं. सुष्मिता सेन ने आर्या वेबसीरीज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत की थी. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स ने भी अभिनेत्री के अभिनय की तारीफ की थी. पिछले साल जून में रिलीज़ हुई इस वेबसीरीज को खूब वाहवाही मिली थी. वहीं इस सीरीज़ का दूसरा भाग भी मार्च 2021 में रिलीज़ होना था. लेकिन कोविड -19 के कारण, इस सीरीज़ की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है.