सुष्मिता सेन (Sushmita sen) ने एक लंबे ब्रेक के बाद 2020 में वेब सीरीज आर्या (Arya) से एक्टिंग में वापसी की थी और वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. वहीं बात उनकी बेटी रिनी सेन (Renee Sen) की करें तो वो भी बीते साल शॉर्ट फिल्म सट्टाबाजी से अपना एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं और इस फिल्म के बाद उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी बन गई है जो उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने में दिलचस्पी दिखाती है. हाल ही में रिनी ने फैंस के लिए Ask Me Anything सेशन किया, जिसमें फैंस ने उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल पूछे और रिनी ने भी उनके मजेदार जवाब देकर वाकई फैंस का दिल छू लिया.


खोले लव लाइफ के ये राज


रिनी सेन से एक सोशल मीडिया यूजर ने उनके ब्वॉयफ्रेंड के बारे में सवाल किया. उन्होंने पूछा कि आपका ब्वॉयफ्रेंड कौन है? तब रिनी ने कहा कि फिलहाल उनका काम पर फोकस है. इसके बाद एक दूसरे यूजर ने पूछा कि अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बताओ? तो रिनी ने कहा कि इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं. 


वहीं जब तीसरे यूजर ने फ्यूचर ब्वॉयफ्रेंड के बारे में पूछा तो रिनी का जवाब था कि काश में टाइम ट्रैवेल कर पाती. यानी रिनी ने तीनों ही सवाल के जवाब भी दे दिए और देखा जाए तो उन्होंने कुछ बताया भी नहीं.



सुष्मिता सेन जल्द बनेंगी बुआ


सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी कन्फर्म की है, जिसके बाद से ही वो खबरों में छाई हुई हैं यानी सुष्मिता सेन जल्द ही बुआ बनने वाली हैं जिसे लेकर पूरा परिवार काफी खुश और उत्साहित हैं. सभी नन्हें मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे बीते साल चारू असोपा और राजीव सेन के बीच अनबन की खबरें भी सामने आई थीं लेकिन फिलहाल सब ठीक है.


ये भी पढ़ेः Nick Jonas की बाहों में लिपटी Priyanka Chopra ने किया अपने प्यार का इजहार, पति की जमकर की तारीफ