Sushmita Sen Break Up: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हाल ही में इन्स्टाग्राम पर लाइव आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने क्वेश्चन एंड आंसर सेशन के दौरान फैन्स के कई सवालों के जवाब दिए. इस सेशन के दौरान सुष्मिता सेन के साथ उनकी दोनों बेटियां रिनी (Renee) और अलीशा (Alisah) भी थीं. सेशन के दौरान फैन्स ने सुष्मिता से पूछा था कि उनकी नज़र में ‘रेस्पेक्ट’ यानी ‘सम्मान’ के क्या मायने हैं? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी नज़र में सम्मान सर्वोपरि है और इसके बिना प्यार भी फीका पड़ जाता है. सुष्मिता आगे कहती हैं, ‘जहां सम्मान नहीं वहां प्यार भी नहीं टिकता, प्यार आता और जाता है क्योंकि यह तात्कालिक होता है लेकिन जहां सम्मान नहीं वहां प्यार भी नहीं ठहर पाता है’. आपको बता दें कि हाल ही में सुष्मिता सेन और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) का ब्रेकअप हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता और रोहमन शॉल 2018 से सीरियस रिलेशन में थे.
हाल ही में सुष्मिता सेन ने एक सोशल मीडिया पर अपनी और रोहमन की एक तस्वीर शेयर करते हुए ब्रेकअप की जानकारी फैन्स को दी थी और कैप्शन में लिखा था, ‘हमने दोस्ती से शुरुआत की थी और आज फिर हम अच्छे दोस्त हैं !! रिलेशनशिप ख़त्म हो चुकी है लेकिन प्यार अब भी बरकरार है !!’
Sushmita Sen Breakup: 3 साल का रिश्ता टूटने पर सुष्मिता सेन ने बताया हाल-ए-दिल, कहा- खुश रहने को...