दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पुण्यतिथि है. इस पुण्यतिथि पर सुशांत सिंह को दोस्त और उनके परिवार वाले याद कर रहे हैं. आज सुशांत सिंह राजपूत भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आद भी लोगों के बीच तरोताजा हैं. सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स उनसे जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

इसी कड़ी में टीवी एक्ट्रेस और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी पीछे नहीं हैं. अंकिता लोखंडे आज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ डांस की एक वीडियो शेयर की है.

अंकिता लोखंडे की इस वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अंकिता ने जो सुशांत सिंह के साथ वीडियो शेयर की है उसे देखकर तो ये लगता हैं कि, दोनों जब रिलेशनशिप में थे तो हर साल दीवाली साथ में ही सेलिब्रेट किया करते थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत सिंह राजपूत बड़े ही मस्ती के मूड में डांस करते दिखाई दे रही हैं. साथ ही दूसरी वीडियो में दोनों दीवाली की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो अंकिता लोखंडे ने कुछ ही घंटो पहले शेयर किया था और अभी तक दोनों वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

अंकिता ने पहले वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘बस इन्हीं यादों के साथ रह गया. आपको हमेशा प्यार और मस्ती के लिए जाना जाएगा. दिवाली 2011,’ दूसरी वीडियो को शेयर करने के साथ अंकिता ने कैप्शन में लिखा, ये ही सुशांत  था. मेरी यात्रा में आपके हिस्से के लिए धन्यवाद सुशांत. फिर मिलेंगे चलते चलते. अलविदा.’