हिंदी सिनेमा में बहुत से ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों को जीता, लेकिन आज वो कलाकार फिल्मों से दूर अपनी जिंदगी बिताने पर मजबूर हो गए हैं. आज की स्टोरी में हम ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में आपको बताएंगे. बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस रंभा जिन्होंने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'जुड़वा' और 'बंधन' जैसी फिल्मों में काम किया था.

रंभा ने साउथ फिल्म 'आ ओकट्टी अडक्कु'  से अपने करियर का आगाज़ किया. फिर साल 1995 में उन्होंने फिल्म 'जल्लाद' से  बॉलीवुड में डेब्यू किया.

रंभा ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'जुड़वा' 'बंधन' में काम किया. दर्शकों को सलमान खान और रंभा की जोड़ी काफी पसंद आई थी. इन फिल्मों के बाद रंभा ने 'घरवाली बाहरवाली', 'मैं तेरे प्यार में पागल', 'बेटी नंबर 1', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी कई फिल्मों में काम किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया, लेकिन अचानक उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया.

 

रंभा साल 2008 में एक बार फिर चर्चा में आईं जब उनकी सुसाइड की खबरें उड़ी. दरअसल, रंभा को बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था, जिसके बाद खबर फैली कि रंभा ने खुदकुशी करने की कोशिश की है. हालांकि, ठीक होने के बाद रंभा ने बताया कि- 'मैंने खुदकुशी की कोशिश नहीं की. घर में पूजा थी जिसकी वजह से मैंने निर्जला व्रत रखा था, इसी वजह से मैं बेहोश हुई थी.'

 

आपको बता दें कि रंभा ने बिजनेसमैन इंद्रन पद्मनाथन से साल 2010 में शादी की थी. शादी के बाद रंभा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और अब वो अपने परिवार के साथ टोंरटो में रहती हैं. रंभा और इंद्रन के 3 बच्चे, दो बेटियां और एक बेटा है. 

यह भी पढ़ेंः

Janhvi Kapoor फिटनेस ट्रेनर के साथ मालदीप से छुट्टियां एंजॉय करके लौटीं मुंबई, देखें तस्वीरें