विक्की कौशल आज इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं. उरी और राजी जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आ चुके ये एक्टर कुछ सालों में ही दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. लेकिन उन्होंने शुरुआत की थी मसान फिल्म से जिसमें उनके अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. इस फिल्म में उनके अपोजिट श्वेता त्रिपाठी नजर आई थीं. जो मिर्जापुर में खूब धमाल मचाकर सुर्खियों में छा चुकी हैं. वहीं मसान में श्वेता और विक्की कौशल की प्यारी सी लव स्टोरी को खूब पसंद किया गया था.

Continues below advertisement

याद है श्वेता और विक्की की पहली डेट

अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आपको श्वेता त्रिपाठी और विक्की कौशल की पहली डेट जरूर याद होगी. विक्की कौशल इस फिल्म में काफी अलग लग रहे हैं. एक नजर में देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल है. इस फिल्म में विक्की ने सिविल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट का रोल निभाया था, जब श्वेता और विक्की पहली बार किसी रेस्ट्रोरेंट में मिलते हैं तो दोनों एक दूसरे के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. विक्की बताते हैं कि जल्द ही उन्हें एक अच्छी नौकरी मिलने वाली है. तो वहीं श्वेता बताती हैं कि उन्हें कविताओं, शायरी का कितना शौक है. 

Continues below advertisement

2015 में रिलीज हुई थी फिल्म

मसान फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और इन पांच सालों में विक्की कहां से कहां पहुंच चुके हैं. फिल्म में ऋचा चड्ढा भी थीं. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. कांस फिल्म फेस्टिवल में इसे दो अवॉर्ड भी मिले थे. इसके अलावा स्क्रीन अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड, जी सिने अवॉर्ड, नेशनल अवॉर्ड, स्टारडस्ट अवॉर्ड में भी फिल्म की धूम रही थी.