Super Dancer Chapter 4 Promo: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने तकरीबन एक महीने बाद डांस रियलटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) में वापसी कर ली है. शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें शिल्पा अपने चिरपरिचित अंदाज में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाती दिख रही हैं.शिल्पा की वापसी का प्रोमो देख उनके फैन्स ने कमेंट किया, प्लीज जज पैनल को ऐसे ही रखिएगा, कुछ भी बदलने या एक्स्ट्रा एड करने की जरूरत नहीं है. ये पैनल बिलकुल सही है.



एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, फाइनली शिल्पा मैम वापस आ गई हैं. हाल ही में शो की शूटिंग पर जाते हुए शिल्पा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह साड़ी पहनकर अपनी वैनिटी वैन से सेट की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही थीं. इस दौरान शिल्पा गंभीर और चुपचाप दिख रही थीं. उनके चेहरे से वो हंसी गायब थी जो कि पहले नज़र आती थी. मुश्किल समय में अपनी पर्सनल समस्या को अलग रखकर शूटिंग पर पहुंचने की वजह से हिना खान ने शिल्पा की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शिल्पा की तस्वीर के साथ लिखा था, यू गो गर्ल, बिग हग्स... आपको बता दें कि पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शो से दूर थीं.




उन्होंने पिछले एक महीने से शूटिंग में हिस्सा नहीं लिया था. राज को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफ़िक कंटेंट बनाने और एप के जरिए उसकी स्ट्रीमिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. राज तब से न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें जमानत नहीं मिली है. राज की गिरफ्तारी की बाद शिल्पा पर भी कई सवाल उठे जिसपर उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखी और मीडिया ट्रायल बंद करने की बात कही.उन्होंने कहा कि कम से कम उनके दो छोटे बच्चों की खातिर सुनी सुनाई और बिना फैक्ट चैक किए बातें ना कही जाएं. उन्हें देश के कानून पर पूरा भरोसा है. अभी जांच चल रही है तब तक गैर जरुरी बातें ना कही जाएं. 


ये भी पढ़ें :


पति Raj Kundra की तरह Shilpa Shetty भी रही हैं कई विवादों में, ये हैं सबसे बड़े मामले