Sunny Leone Video: सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वालीं सनी लियोन (Sunny Leone) की वीडियो अकसर काफी मजेदार रहती हैं जो लोगों को गुदगुदाती जरूर है. इस बार भी सनी लियोन (Sunny Leone) ने जो वीडियो शेयर की है वो लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है. वीडियो काफी फनी है और उससे भी फनी है सनी लियोन (Sunny Leone) का अंदाज़ ए बयां जिसमें हमेशा एक मासूमियत सी झलकती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही नजर आया है जिसमें टीचर की तरह सनी लियोन (Sunny Leone) हाथ में छड़ी लेकर किसी की पिटाई करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं खास बात ये है कि पिटने वाला दुखी नहीं बल्कि काफी खुश नजर आ रहा है. 


सनी लियोन ने की किसकी पिटाई?
इस वीडियो में सनी लियोन जंप सूट पहने और हाथ में छड़ी लिए हुए नजर आ रही हैं. वो काफी सीरियस लग रही हैं. उसी समय उनसे सवाल पूछा जाता है कि उन्होंने ये छड़ी किसके लिए है? इस पर सनी किसी शख्स का नाम लेते हुए कहती हैं कि वो उनकी पिटाई करने वाली हैं. जब उनसे गुस्से का कारण पूछा जाता है तो वो बड़ी ही मासूमियत से जवाब देती हैं जिसे जानकर आप भी सनी की अदाओं पर दिल हार बैठेंगे. खास बात ये है कि मार खाने के बाद भी वो शख्स नहीं सुधरता और वहीं काम करता है जिसके लिए सनी मना करती हैं. 






सिर्फ यही नहीं इससे पहले भी सनी की एक और मजेदार वीडियो सामने आई थी जिसमें वो अपनी हेयर ड्रेसर पर इल्जाम लगी रही थीं कि वो उनके बालों का पापड़ बना रही हैं.





वैसे आपको बता दें कि हाल ही में सनी लियोन ने मुंबई में आलीशान घर खरीदा जिसे लेकर वो खासी चर्चाओं में आ गई थीं. सनी के इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में 15 करोड़ बताई गई है. 4BHK इस ये अपार्टमेंट बेहद ही खूबसूरत है. सनी ने गृह प्रवेश की स्पेशल तस्वीरें शेयर की थी.


ये भी पढ़ेंः Sunny Leone ने मुंबई में लिया अपने सपनों का घर, फर्श पर बैठकर पिज्जा खाता हुआ नज़र आया पूरा परिवार


ये भी पढ़ेंः Kareena Kapoor से लेकर Sunny Leone तक, फिल्म को हिट करवाने के लिए इन एक्ट्रेसेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस सीन से मचाया तहलका