सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने खूबसूरत अंदाज और अदाओं के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. वहीं उनके डांस परफॉरमेंस का तो हर कोई सानी है. उनके डांस वीडियो अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब वह अपने एक और पावर पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ हाजिर हो चुकी हैं.


जी हां, सामने आए लेटेस्ट गाने में सनी लियोनी अपने जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं- 'शर्म लिहाज' (Sharam Lihaaj), जो एक वेडिंग संगीत सॉन्ग है. वीडियो में सनी गुलाबी रंग के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में नजर आ रही हैं. कानें में बड़े-बड़े सिल्वर झुमके और मैचिंग मांग टीका पहने खुले बालों में सनी गजब की सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं. कमर ठुमकाते हुए वह जिस अंदाज में डांस कर रही हैं, वह लाजमी तौर पर उनके चाहने वालों को जोश से भर देगा.





गाने में उनकी मिलियन डॉलर की स्माइल देखकर किसी का भी दिल झूम उठेगा. साक्षी होल्कर द्वारा गाए गए इस गाने के बोल सोनल प्रधान ने लिखे हैं. इस गाने को जी म्यूजिक कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. महज कुछ ही देर में गाने के इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.


फैंस गाने पर ऐसे कर रहे रिएक्ट
खुद सनी लियोनी ने भी इस गाने की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है. यह गाना सामने आते ही वायरल हो गया है. 2 लाख से ज्यादा इस गाने पर व्यूज आ गए हैं. फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए सनी लियोनी की तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें खूबसूरत बता रहा है तो कोई उनके डांस मूव्स से घायल होकर फायर इमोज के साथ अपना हाल बयां कर रहा है.



संगीत के लिए परफेक्ट है गाना
गाने में हर वह फ्लेवर मौजूद है जो शादियों में लोगों को चाहिए होता है. सनी का यह गाना सुनकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अब हर शादी या संगीत फंक्शन में शर्म लिहाज बेचकर लोग इस पर ठुमके लगाएंगे.


यह भी पढ़ें - गंदी बात की इस हसीना को देखकर फड़कने लगेंगी आंखें, धड़कने लगेगा दिल


जब हेमा मालिनी का हाथ मांगने मां संग उनके घर पहुंचे संजीव कुमार, एक्ट्रेस की मां ने रख दी ऐसी शर्त