फैंस के दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ सपना चौधरी का एक गाना अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वहीं, इस गाने को लोग अब बहुत तेजी से वायरल भी कर रहे हैं. बता दें कि इस गाने में सपना ने सनी देओल का भी जिक्र किया है, जिसकी वजह से इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.


यूट्यूब चैनल सोनोटेक म्यूजिक पर रिलीज़ हुआ गाना 'नलका' अब ट्रेंडिंग सॉन्ग भी बन गया है. इस गाने पर सपना का डांस परफॉमेंस लोगों के दिलों को छू रहा है. वहीं, लोग भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को परफॉर्म करते समय सपना काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. उनका ये अंदाज अब सोशल मीडिया पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.


तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
सपना चौधरी के इस गाने को अबतक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. देखते ही देखते ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में सपना चौधरी और मोहित जांगड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है. वहीं, इस गाने को रुचिका जांगिड़ और विणु गौर ने अपनी आवाज दी है.



वीडियो को पसंद कर रहे लोग
इस वीडियो को अब तक करीब 60 हज़ार लोग पसंद कर चुके हैं. फैंस का कहना है कि सपना हर बार अपने गानों को अलग ढंग से प्रेजेंट करती हैं. साथ ही उनका मानना है कि सपना अपने टैलेंट की वजह से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. बता दें कि सपना चौधरी के गाने रिलीज़ होते ही हिट हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें-


वेब सीरीज Tandav का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, दमदार नेता के रूप में नजर आ रहे हैं सैफ अली खान


KBC 12: कंटेस्टेंट ने 10वें सवाल पर गवाईं दो लाइफलाइन, बाद में क्विट किया गेम, क्या आप जानते हैं सही जवाब