बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सनी देओल और सुनील शेट्टी अपनी एक्शन और डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं. अब दोनों कलाकार फिल्मों में पहले की तरह सक्रिय नहीं हैं, लेकिन समय-समय पर अपने फैन्स को हैरान करना नहीं भूलते हैं. सनी देओल और सुनील शेट्टी का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वीडियो में दोनों कलाकार डांस करते नजर आ रहे हैं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सनी देओल और सुनील शेट्टी का ये वीडियो उस समय का है जब दोनों रेमो के शो डांस प्लस पर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों कलाकारों ने दर्शकों की मांग पर अपने सुपरहिट गीतों पर डांस किया और दर्शकों का का दिल जीता. हालांकि ये दोनों कलाकार डांस के लिए नहीं जाने जाते हैं, लेकिन वो फैन्स को निराश नहीं करना चाहते थे, इसलिए दोनों ने अपने स्टाइल में डांस किया. इस वीडियो पर फैंस काफी रिएक्शन दे रहे हैं.
सनी देओल के बॉलीवुड करियर की बात करें तो, यमला पगला दीवाना, राइट या रॉन्ग, बिग ब्रदर, फूल एन फाइनल, थर्ड-आई, नक्सा, कफिला, जो बोले तो निहाल, बंद करो, इसे रोको, इसे कैसे फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है प्यार है, खेल, माँ तुझे सलाम, जानी दुश्मन, फ़रज़, गदर, ये हैं प्यार के, भारतीय, चैंपियन, प्यार हो गया, हिम्मत, मलिक, बेताब, ज़िद्दी, दामिनी. वहीं, सुनील शेट्टी अपनी सुपरहिट सीरीज 'हेरा फेरी' की तीसरी फिल्म 'हेरा फेरी 3' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में फिर से अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी देखी जा सकती है.