सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) की कॉमेडी इतनी मजेदार होती है कि देखने वाले हंसे बिना नहीं रह पाते हैं. किसी भी करैक्टर में ढलना और ज़बरदस्त कॉमेडी करना सुनील के बाएं हाथ का खेल है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब आज से कुछ समय पहले सुनील, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के करैक्टर में एक शो में पहुंचे थे.
इसके जवाब में सुनील ग्रोवर बेहद फनी अंदाज़ में वीरेंद्र सहवाग की ही स्टाइल में उनसे कहते हैं, ’मैं आपका करैक्टर करैक्टरलैस करके लाया हूं’. यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. सुनील यहीं नहीं रुकते बल्कि कॉमेडी का एक और पंच मारते हुए कहते हैं ‘मुझे कोई रिसीव करने नहीं आया, फिर मुझे समझ आया कि मैं कोई मैसेज थोड़े ना हूं जो कोई रिसीव करे’.
शो के दौरान सुनील अपनी तुलना वीरेंद्र सहवाग से करते हुए कहते हैं, ‘ये बाउंड्री के सहवाग हैं और मैं लौंड्री का सहवाग हूं, जैसे ये पटक-पटक कर शॉट मारते हैं वैसे ही मैं पटक-पटक कर कपड़े धोता हूं’. सुनील आगे कहते हैं कि जैसे वीरेंद्र सहवाग के पास 319 रन बनाने का रिकॉर्ड है वैसे ही मेरे पास 319 कपड़े धोने का रिकॉर्ड है’. शो के दौरान सुनील ग्रोवर, वीरेंद्र सहवाग के साथ उन्हीं की स्टाइल में चलकर भी दिखाते हैं जो बेहद फनी है. साथ ही इस दौरान सुनील और वीरेंद्र सहवाग बैटिंग बॉलिंग भी करते हैं जो देखने लायक है और बेहद फनी है.