20 साल पहले यानि साल 2000 में सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'धड़कन' फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म के सभी कलाकारों ने बेहद ही खूबसूरती से अपना रोल अदा किया. साथ ही इस फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी के लिए सुनील शेट्टी को भी खूब तारीफें मिली थी. यूं तो फिल्म 'धड़कन' को अंत काफी हैप्पी दिखाया गया लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म की असली स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं थी यानि फिल्म का अंत हैप्पी नहीं दुखद होना था, लेकिन आखिरी वक्त में इसे बदल दिया गया था.
जी हां फिल्म 'धड़कन' के क्लाइमैक्स में सुनील शेट्टी को मरना होता है लेकिन मेकर्स को बाद में लगा कि इससे दर्शक निराश हो जाएंगे. इस बात का खुलासा फिल्म की लीड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने ही किया था कि जब देव यानि सुनील शेट्टी को अंजली की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलना है तो उनकी मौत होने वाली होती है. हालांकि, फिल्म के मेकर्स फिल्म इसके ट्रैजिक क्लाइमैक्स से खुश नहीं थे और ना ही वो दर्शकों को निराश करना चाहते थे, इसी वजह से फिल्म का अंत सुखद कर दिया गया.
वैसे आपको बता दें कि जब सुनील को 'धड़कन' के लिए ऑफर मिला था तब वो काफी बिजी थे जिसकी वजह से वो इस फिल्म को अपनी डेट्स नहीं दे पा रहे थे. फिल्म के डायेक्टर ने किसी दूसरे एक्टर के साथ फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन उन्हें संतुष्टी नहीं मिली क्योंकि उन्हें अपना देव सिर्फ सुनील शेट्टी में ही दिखाई दे रहा था. जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने जैसे-तैसे सुनील को राज़ी किया और फिल्म शुरू की और उसके बाद जब ये फिल्म बनी और रिलीज हुई तो दर्शकों ने खूब तालियां बजाई. आपको बता दें कि उस साल ये ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थी.