फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने अपने फॉलोवर्स के साथ अपनी बेटी सुहाना खान की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं.  इन तस्वीरों  को सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया है. खास बात ये है कि गौरी और सुहाना ने इन तस्वीरों के साथ मजेदार कैप्शन लिखे हैं और शाहरुख खान बेहतरीन कमेंट किए हैं. 


सुहाना खान की इन तस्वीरों को पहले गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इन तस्वीरों में सुहाना खान को किसी पूल के किनारे बैठे हुए देखा जा सकता है. वह अलग-अलग पोज दे रही हैं. उन्होंने व्हाइट टॉप और और ब्लू डेनिम शॉर्ट्स पहना हुआ है. उनके बाल खुले हैं. 






गौरी खान ने सुहाना की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,"हां!!!! नीला मेरा पसंदीदा रंग है." इसके साथ ही उन्होंने तितली वाला इमोजी भी इसमें शामिल किया है. गौरी खान की इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा,"जो भी रंग तुमने इस तस्वीर में अपनाया है, और सुहाना में है.. वह हमारा पसंदीदा रंग है." 






खुद को बताया सिंडी क्रॉफोर्ड


वहीं, खुद सुहाना खान ने भी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,"दिखावा है कि ये पेप्सी है और मैं सिंडी क्रॉफोर्ड हूं." सिंडी क्रॉफोर्ड अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस हैं. सुहाना की इस तस्वीर पर शाहरुख खान ने कमेंट किया,"क्या मैं दिखावा कर सकता हूं कि यह तुम हो और यह कोला अचानक हुई घटना है...और अभी भी तस्वीर की सराहना करता हूं?"


माहिरा खान ने किया ये कमेंट


सुहाना ने गौरी को 'बेस्ट फोटोग्राफर' कहा और शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, "सुहाना कितनी खूबसूरत हैं! माशाअल्लाह." इनके अलावा  शनाया कपूर, महीप कपूर, सीमा खान, भावना पांडे, सभी ने पोस्ट पर इमोजी के साथ प्यार भरे कमेंट किए हैं.


ये भी पढ़ें-


Pornography Case: क्राइम ब्रांच का शिल्पा शेट्टी से सवाल- क्या आपको राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट के बारे में पता था? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब


आमिर खान की बेटी इरा खान को मां रीना दत्ता ने दी थी 'सेक्स एजुकेशन' की किताब, बोलीं- मुझे खुद को शीशे में देखने के लिए कहा था