कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर की मिमिक्री करने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने साकेत भोसले से शादी की और एक मज़ाकिया वीडियो शेयर किया कि कैसे वो भोसले बनकर गईं. बुधवार को इंस्टाग्राम पर सुगंधा ने एक पोस्ट शेयर किया कि कैसे वो अपनी शादी के साथ लता मंगेशकर के करीब पहुंची. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. साथ ही फैन्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा वीडियो क्लिप में नमस्कार कहते हुए सुनाई देती हैं. व कहती हैं कि वैसे तो मेरी पूरी कोशिश थी कि मैं दीदी के परिवार में शमिल हो जाऊं. इसलिए मैने सोचा की अपना सरनेम भोसले कर लूं. क्योंकि मेरी छोटी बहन भी भोसले है. उसके बाद वो 'कभी खुशी कभी गम' टाइटल ट्रैक की ओपनिंग लाइन को गाते हुए दिखाई देती हैं और कहती हैं कि, भोसले परिवार में तो आ गई.
सुगंधा ने अपने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘दीदी से भोसले तक का सफर.’ सुगंधा के इस वीडियो की नेहा कक्कड़ और गौहर खान समेत कई सेलेब्स तारीफ कर रहे हैं. शंकर महादेवन के बेटे शिवम महादेवन ने लिखा, ‘हाहाहा बहुत अच्छा.’ सुगंधा के पति ने लिखा, ‘नमस्कार’ जिसका उन्होंने जवाब दिया, धन्यावाद भोसले साहब. वही एक फैन ने लिखा कि, ‘यू आर ऑल राउंडर सुगंधा आपको बहुत ज्यादा बधाई.’