Sudesh Lehri Video: द कपिल शर्मा शो अपने नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीजन में रंगीन माहौल बनाने के लिए कपिल शर्मा के सेट को इस बार बिल्कुल हटकर लुक दिया गया है. यहां तक कि चंदू का किरदार निभाने वाले और पहले अपना खुद का ढाबा चलाने वाले चंदन प्रभाकर को भी एक नई दुकान मिल गई है. हाल ही में चंदन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीकेएसएस सेट से अपनी दुकान की एक तस्वीर साझा की और ये फोटो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. वहीं सुदेश लहरी को कॉमेडी की दुनिया में काफी पसंद किया जाता है.
हाल ही में सुदेश ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बालकनी में बैठकर गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सुहानी रात’ इस वीडियो में सुदेश एक पुराना गाना सुहानी रात को गाते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही ये भी कहा कि, ‘मैंने पिज्जा का ऑडर किया हुआ है. मैं उसका वेट कर रहा हूं. पता नहीं वो कब आएगा.’ सुदेश अपनी बालकनी से पिज्जा वाले को ढूंढते हुए नज़र आ रहे हैं. सुदेश लहरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
आपको बता दें, सुदेश लहरी का ये पहला मौका होगा जब वो कपिल के शो में दिखाई देंगे. सुदेश लहरी ने अपने करियर की शुरुआत द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज से की थी. उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी क्लासेस से मिली. सुदेश लहरी ने कई पंजाबी फिल्मों और बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने रेड्डी, जय हो, टोटल धमाल, मुन्ना माइकल, हशर, ग्रेट ग्रेंड मस्ती जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है.
Krushna Abhishek ने Sudesh Lehri को याद दिलाई 1 करोड़ रुपये की उधारी! देखिए वीडियो
Sudesh Lehri ने देखा है बेहद गरीबी का दौर, टी स्टॉल पर करते थे काम, कभी नमक-रोटी खाकर काटे थे दिन