बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी दिनों दिन उलझती जा रही हैं. ऐसे में अभिनेत्री कंगना रनौत कई बार अपने बयानों में इसे सुसाइड मानने से इंकार कर चुकी हैं और प्लान्ड मर्डर बता रही हैं. वहीं अब इस मामले में कंगना की मुखर आवाज को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का भी साथ मिल गया है. सुब्रमण्यम स्वामी को कंगना का ये अंदाज काफी पसंद आया और वो अपनी ओर से कंगना की मदद करने के लिए भी तैयार है.

दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी के वकील इशकरण ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि सुब्रमण्यम स्वामी कंगना की कानूनी रूप से मदद करने को तैयार हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'डॉ. स्वामी ने पहले ही कहा है कि अगर कंगना की टीम को पुलिस को स्टेटमेंट देते समय किसी कानूनी सपोर्ट की जरूरत है, तो मैं वो देने को तैयार हूं.'

अब मालूम हो कि इशकरण वही वकील हैं जिनकी नियुक्ति सुब्रमण्यम स्वामी ने की है. उन्होंने इशकरण से सुशांत मामले में सभी जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए कहा है, जिससे जरूरत पड़ने पर मामले की सीबीआई जांच की जा सके. बता दें कि इशकरण ने सुशांत केस में तेजी से काम किया है. उन्होंने हाल ही में मुंबई पुलिस से अपील की थी कि सुशांत के घर को ठीक तरीके से सील किया जाए और उनके सभी सामन को संभाल कर रखा जाए.

सुब्रमण्यम स्वामी और रूपा गांगुली जैसे नेता इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि इस मामले में सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है, मुंबई पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

वहीं कंगना रनौत की बात करें तो उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुंबई पुलिस ने मुझे समन जारी किया था और मैं उस वक्त मनाली में थी, मैंने उसे कहा कि आप किसी को भी भेज कर मेरा बयान ले सकते थे, लेकिन उसके बाद मुझे कुछ नहीं मिला. मैं आपको बता रही हूं, अगर मैं कुछ कहूं, जोकि मैं कह नहीं सकती, जिसे मैं सबित नहीं कर सकती और जो सार्वजनिक क्षेत्र में नहीं है, मैं अपना पद्मश्री अवार्ड लौटा दूंगी. मैं इसकी हकदार नहीं हूं. "