Subi Suresh Death: मलयालम हास्य अभिनेत्री और प्रसिद्ध टीवी होस्ट सुबी सुरेश (Subi Suresh) का बुधवार 22 फरवरी को निधन हो गया. वो 41 साल की थीं. रिपोर्ट की माने तो सुबी लीवर से संबंधित बीमारी से पीड़ित थीं. बुधवार सुबह कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका निधन हो गया. सुबी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का एक चर्चित नाम थीं, जिन्होंने तमाम फिल्म में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. 


मलयालम एक्ट्रेस सुबी सुरेश का निधन


सुबी सुरेश ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मिमिक्री कलाकार के रूप में अपना सफर शुरू किया था. उन्होंने अपने कॉमेडी शो 'सिनेमाला' से सुर्खियां बटोरीं. टीवी शो में कई तरह के रोल उन्होंने प्ले किए, जिसने लोगों का दिल जीत लिया. उन्हें बच्चों के शो 'कुट्टी पट्टालम' में भी देखा गया था. उनकी लोकप्रियता के कारण, उन्हें मलयालम फिल्मों में कुछ भूमिकाएं मिलीं. उन्हें 'हैप्पी हसबैंड्स', और 'कंकनासिम्हासनम' जैसी फिल्मों में कॉमेडी रोल के लिए भी जाना जाता है.






 






 






 






सितारों ने जताया शोक


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन हरीश्री अशोकन ने कहा, 'मुझे कभी नहीं पता था कि वो इस बीमारी से पीड़ित हैं. मुझे बताया गया है कि केवल दो हफ्ते में चीजें बद से बदतर हो गईं. वो एक चुलबुली शख्सियत थीं और अपनी सहजता के लिए जानी जाती थीं. एक महान व्यक्तित्व अब चला गया है.'


कॉमेडियन और अभिनेता रमेश पिशारोडी ने एशियानेट न्यूज़ को बताया, 'वो पिछले 15 दिनों से ठीक नहीं थी. हमने डोनर लेने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वो कॉमेडी क्षेत्र की अकेली महिला योद्धा थीं. उसने अपने परिवार की देखभाल के लिए 20 साल तक संघर्ष किया.'


ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande की ऑन-स्क्रीन नातिन की हो गई ऐसी हालत कि पहचान नहीं पाएंगे आप, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज