एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म अब तक दुनियाभर में 800 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है. उनकी एक्टिंग और एक्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है. आरआरआर की दुनियाभर में तारीफ हो रही है और हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है. इस फिल्म के गाने भी बहुत फेमस हुए हैं. आरआरआर की सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमें एसएस राजामौली ने अपने डांस से हर किसी का दिल जीत लिया है.

सोमवार को प्रोड्यूसर दिल राजू ने आरआरआर की सक्सेस के बाद एक शानदार पार्टी थ्रो की थी. जिसमें हर कोई शामिल हुआ था. जहां पर राजामौली के पिता के विजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आरआरआर का सीक्वल भी बन सकता है. वहीं इस फंक्शन की दूसरी हाइलाइट डायरेक्टर एसएस राजामौली थे जिन्होंने फिल्म के गाने नाटू नाटू पर डांस किया.

एसएस राजामौली ने किया डांसआरआरआर की सक्सेस पार्टी में राम चरण और जूनियर एनटीआर अपनी पत्नियों के साथ शामिल हुए थे. राजामौली भी फंक्शन में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राजामौली नाटू नाटू गाने पर फिल्ममेकर अनिल रविपूडी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.  वहीं जूनियर एनटीआर उन्हें चियर करते नजर आ रहे हैं.

आरआरआर का बन सकता है सीक्वलप्रोड्यूसर श्रीनिवास कुमार जो पार्टी में मौजूद थे उन्होंने ट्वीट करके फिल्म के सीक्वल की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया- आरआरआर का सीक्वल बन सकता है.

रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की हिट के बाद राम चरण ने अपनी टीम को सोने के सिक्के गिफ्ट किए हैं. जिन्होंने फिल्म के लिए काम किया था.

आपको बता दें आरआरआर 300 करोड़ के बजट में बनी है और दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म को रिलीज हु्ए सिर्फ 11 दिन ही हुए हं और फिल्म ने इतना कलेक्शन कर लिया है. आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: मालदीव में छुट्टियां मना रहीं तारा सुतारिया का दिखा ग्लैम अंदाज, तस्वीर देखकर आदर जैन ने किया ये कमेंट

ग्रैमी अवॉर्ड्स में लता मंगेशकर को नहीं दी गई श्रद्धांजलि, भड़क उठीं कंगना रनौत