Sridevi Mithun Chakraborty Facts: बात आज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की जो ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी खासी चर्चाओं में रह चुकी हैं. आज हम आपको मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से श्रीदेवी की विवादास्पद लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं. ख़बरों की मानें तो श्रीदेवी ने अपने दौर के चर्चित एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से शादी कर ली थी. यह शादी बेहद गुपचुप अंदाज़ में हुई थी और इसकी भनक पहले से ही शादीशुदा एक्टर की वाइफ को बहुत बाद में लगी थी. असल में मिथुन का नाम अपने दौर की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था इनमें रंजीता, योगिता बाली, सारिका और श्रीदेवी अहम् थे. ख़बरों की मानें तो श्रीदेवी से तो मिथुन ने शादी भी कर ली थी. हालांकि, जब एक्टर की वाइफ योगिता बाली को इस शादी का पता चला तब कहते हैं एक्टर के घर में भयंकर हंगामा हो गया था. योगिता ने सुसाइड करने तक की कोशिश की थी. ख़बरों की मानें तो घर में हुए इस हंगामे के बाद ही मिथुन ने श्रीदेवी को छोड़ दिया था.
इस तरह मिथुन और श्रीदेवी की शादी महज तीन साल ही टिक सकी थी. ख़बरों की मानें तो मिथुन से अलग होने के बाद श्रीदेवी ने फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर बोनी कपूर से साल 1996 में शादी कर ली थी. हालांकि, यहां भी श्रीदेवी पर बोनी का घर तोड़ने का आरोप लगा था.
यह भी पढ़ें
Sidhu Moose Wala Funeral LIVE UPDATES : रोते बिलखते पिता ने किया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, हज़ारों फैंस ने नम आंखों से किया विदा