Kristen Stewart’s Specncer Trailer: इस साल की सबसे चर्चित इंग्लिश फिल्म Spencer का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया जो दर्शकों को काफी पसंद आया है फिल्म इंग्लैंड का राजघराने की सबसे चर्चित रानी यानि प्रिंसेस डायना (Princess Diana) पर आधारित है. इस महत्वपूर्ण रोल को निभा रही हैं क्रिस्टेन स्टीवर्ट (Kristen Stewart). जी हां...क्रिस्टेन स्टीवर्ट प्रिंसेस डायना (Kristen Stewart Princess Diana) का रोल प्ले कर रही हैं. ट्रेलर में अब उनका लुक काफी शानदार नजर आ रहा है. वो हुबहू प्रिंसेस डायना जैसी लग रही हैं.
दर्शकों को ट्रेलर आया पसंदआपको बता दें कि स्पेंसर फिल्म एक शॉर्ट क्रिसमस हॉलीडे पर बेस्ट है जिसे डायना ने अपने ससुराल वालों के साथ स्पेंड किया था. इस क्रिसमस हॉलीडे की खास बातें इस खास फिल्म में देखने को मिलेगी. पहला ट्रेलर सामने आया तो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया क्योंकि लोगों को ये काफी पसंद आया है. अगर इंग्लैंड राजघराने का राजसी ठाठ बाट से रुबरु होना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए ट्रीट साबित होगी. हालांकि अभी फिल्म के और भी ट्रेलर रिलीज किए जाएंगे. जिनमें इस शानदार फिल्म की शानदार झलकियां देखने को मिलेंगीं.
फैंस को भाई आई Kristen Stewart की एक्टिंगKristen Stewart फिल्म में प्रिंसेस डायना का किरदार प्ले करेंगी जिन्होंने प्रिंस चार्ल्स से शादी की थी. 29 जुलाई, 1981 को दोनों की शादी हुई थी. और ये शाही परिवार के लिए बेहद खुशी का मौका था. डायना के इसी महत्वपूर्ण रोल को अब स्पेंसर मूवी में क्रिस्टेन स्टीवर्ट निभा रही हैं. लिहाजा उनके लुक से लेकर बोलने तक के अंदाज पर काफी काम किया गया है. ताकि उनकी झलक हुबहू राजकुमारी डायना जैसी ही लगे. और इसमें काफी हद तक कामयाबी भी मिली है. फैंस को ये पहली झलक काफी पसंद आई है और उन्होंने कह दिया है कि इसके लिअ क्रिस्टेन ऑस्कर अवॉर्ड की हकदार हैं.
ये भी पढ़ेंः Tejas Shooting: कंगना रनौत ने शुरू की ‘तेजस’ की शूटिंग, पायलट की ड्रेस में फोटो शेयर कर लिखी खास बात