November release on OTT: जब भी कोई फिल्म या सीरीज हिट होती है तो दर्शकों को उसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतज़ार होता है. वहीं, इस नवंबर फैंस के पास सीक्वल्स के काफी विकल्प मौजूद होंगे. इस नवंबर नए सीज़न में मुख्य रूप से विदेशी खिताबों का बोलबाला है. डिज़नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाले स्पेशल ऑप्स 1.5 एक इंडियन सीरीज है जिसमें के के मेनन हिम्मत सिंह किरदार में दिखाई देंगे. वही किरदार जो उन्होंने पहले सीज़न में निभाया था.



SPECIAL OPS 1.5 – DISNEY+ HOTSTAR:डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्पेशल ऑप्स 1.5 अपने नए सीज़न के साथ वापस आ गया है, जिसका पूरे साल दर्शकों ने इंतज़ार किया.  12 नवंबर को रिलीज हो रही स्पेशल ऑप्स 1.5, नीरज पांडे द्वारा निर्देशित है. ये भारतीय संसद पर साल 2001 के हमले के बाद के बारे में है.



NARCOS MEXICO S3 – NETFLIX:नारकोस मेक्सिको का नया सीज़न नवंबर 2021 में नेटफ्लिक्स पर शामिल होगा. सीज़न 3 फ़ेलिक्स की गिरफ्तारी के बाद छिड़ी वॉर को दिखाएगा. जैसे ही नए स्वतंत्र कार्टेल राजनीतिक उथल-पुथल और बढ़ती हिंसा से बचने के लिए संघर्ष करते हैं, मैक्सिकन किंगपिन की एक नई पीढ़ी उभरती है.



TIGER KING 2 – NETFLIX:नेटफ्लिक्स पर सबसे बड़ी सनसनीखेज में से एक टाइगर किंग दूसरे सीज़न के साथ वापस आ रही है. इस शो का दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे आखिरकार, उनका इंतज़ार अब खत्म होने को है. 



HANNA S3 – AMAZON PRIME VIDEO:हैना साल 2011 में इसी नाम से रिलीज़ हुई थी, जिसमें ऑस्कर नामांकित एक्ट्रेस साओर्से रोनन ने लीड रोल किया था. सीरीज हैना की जर्नी को जारी रखेगी.



यह भी पढ़ेंः


Krushna Abhishek ने Govinda के साथ झगड़े को लेकर किया मजाक, कहा- Kashmera Shah से नहीं Naseeruddin Shah से करनी चाहिए थी शादी


Nykaa IPO: Alia Bhatt, Katrina Kaif की हुई बंपर कमाई, पोस्ट-आईपीओ नायका स्टॉक्स ने दिया शानदार रिटर्न