साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर विजय देवरकोंडा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एक्टर की कार का एक्सीडेंट हो गया है. ये हादसा तब हुआ जब वो हैदराबाद जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी कार एक तेज रफ्तार गाड़ी से टकरा गई.  खबरों के मुताबिक एक्टर को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई, उनकी जान बाल-बाल बची है.

Continues below advertisement

तेज रफ्तार ने मारी एक्टर की कार को टक्कर

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार विजय देवरकोंडा के साथ ये हादसा तब हुआ, जब एक्टर पुत्तापर्थी से हैदराबाद जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कार ने विजय की गाड़ी पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर होने के बाद दूसरी गाड़ी में सवार ड्राइवर रूकने की जगह दूसरे रास्ते से भाग निकला. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

Continues below advertisement

विजय ने शेयर की हेल्थ अपडेट

विजय देवरकोंडा ने एक्सीडेंट के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इस स्टोरी में एक्टर ने हेल्थ अपडेट दी. विजय ने लिखा,'सब ठीक है. कार को टक्कर लगी, लेकिन हम सब एकदम सेफ है. मेरे फैंस को एक बड़ा सा हग और बहुत सारा प्यार. खबरों की वजह से चिंता मत करिए...' 

रश्मिका से सगाई को लेकर चर्चा में हैं एक्टर

विजय देवरकोंडा इस वक्त एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरों के अनुसार दोनों ने सीक्रेटली सगाई कर ली है. अब जल्द ही ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है. हालांकि इन खबरों पर अभी विजय और रश्मिका ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. वहीं सगाई की खबरों के बीच विजय को उनके परिवार के साथ श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर स्पॉट किया गया. जहां उनके हाथ में अंगूठी भी नजर आईं. एक्टर की ये तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं.

कैसे शुरू हुई विजय-रश्मिका की लव स्टोरी?

बता दें कि साल 2018 में रश्मिका और विजय ने फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में एकसाथ काम किया था. तभी उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी थी. इसके बाद दोनों कई बार लंच और डिनर डेट पर स्पॉट हुए. जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी. अब खबरें हैं कि अगले साल की शुरुआत में ही रश्मिका और विजय शादी कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें - 

ईशा देओल की एक्स हसबैंड भरत तख्तानी से फिर बढ़ी नजदीकियां? तलाक के बाद एकसाथ मनाया फैमिली डे