ABP Southern Rising Summit 2023: राणा दग्गुबाती साउथ के सबसे फिट एक्टर में से एक हैं. उनकी फिटनेस देख अच्छे-अच्छे दंग रह जाते हैं. वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’  ने अपनी बॉडी पर बहुत काम किया और जिम में जमकर पसीना बहाया है उसी का नतीजा है कि आज राणा इतने फिट हैं.

  वहीं एबीपी न्यूज द साउदर्न राइजिंग समिट 2023 में  राणा ने अपनी फिटनेस पर बात की.


राणा दग्गुबाती ने कहा वे फिट रहने वाले इंसान हैं
राणा दग्गुबाती ने कहा, “ मैं बहुत फिटनेस फ्रीक नहीं हूं. ये फिल्मों के लिए करना पडता है क्योंकि आपको किसी और की तरह दिखना होता है. अगर मैं शूटिंग नहीं कर रहा होता हूं जो ज्यादातर समय तो मैं ट्रेनिंग भी नहीं करता. राणा ने कहा अगर बाहुबली जैसी कोई फिल्म होती है तो आपको बॉडी बिल्डर टाइप ट्रेनिंग लेनी पड़ती है.


राणा दग्गुबाती ने फिटनेस को लेकर क्या टिप्स दिए?
वहीं राणा दग्गुबाती से जब फिटनेस को लेकर टिप्स देने के लिए कहा गया तो वे बोले, “ मैं सही इंसान नहीं हूं जो फिटनेस पर किसी को कोई टिप्स दे सके. मुझे फॉलो ना करें कभी कभी ये अनहेल्दी हो सकता है. मैं हैदराबाद में बिरयानी एक हफ्ते में तीन-तीन बार खा लेता हूं.



बाहुबली जैसे लुक के लिए क्या करे?
राणा दग्गुबाती ने आगे ये भी बताया कि अगर  आपको बाहुबली जैसा लुक चाहिए तो आपको पांच साल तक लगातार हर दिन ट्रेनिंग करनी होगी. हर दिन आपको 3000 कैलोरी लेनी होगी और खूब ट्रेनिंग करनी होगी.


 राणा दग्गुबाती वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, राणा दग्गुबाती कई शानदार फिल्में की हैं. इनमें बाहुबली एक्टर का भल्लालदेव का किरदार आइकॉनिक है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा राणा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. जिसमें 'हाउसफुल 4', 'गाजी अटैक', 'हाथी मेरे साथी', 'न्यूयॉर्क में स्वागत है', 'ये जवानी है दीवानी', 'बेबी' जैसी फिल्में शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: BB 17: 'बिग बॉस 17' को होस्ट करने के लिए मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं Salman Khan, एक्टर की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश