Director Vikram Sugumaran Death: तमिल फिल्ममेकर विक्रम सुगुमरण की 47 की उम्र में मौत हो गई है. कार्डियक अरेस्ट से एक्टर की मौत हुई. उन्हें बस में कार्डियक अरेस्ट आया. दरअसल, वो मदुरई से चेन्नई बस में ट्रेवल कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी डेथ हो गई. 2 जून को वो दुनिया छोड़कर चले गए. उनके अचानक निधन से इंडस्ट्री सदमे में हैं. स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बस में आया डायरेक्टर विक्रम सुगुमरण को कार्डियक अरेस्ट

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि वो एक निर्माता को नई स्क्रिप्ट सुनाने के बाद मदुरई से लौट रहे थे. रास्ते में उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ. उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए.

विक्रम सुगुमरण ने ऐसे शुरू की थी जर्नी

बता दें कि विक्रम Paramakudi से आते हैं. काम के लिए वो चेन्नई शिफ्ट हो गई थे. सिनेमा को लेकर वो पैशेनट थे. उन्होंने लेजेंड्री डायरेक्टर बालु महेंद्रा की मेंटरशिप में जर्नी शुरू की थी. उन्होंने शॉर्ट फिल्म में अपना योगदान दिया. Julie Ganapathy जैसे प्रोजेक्ट में उन्होंने असिस्ट किया. उन्हें डायरेक्टोरियल डेब्यू Madha Yaanai Kootam के लिए जाना जाता है.

विक्रम ने 1999 और 2000 में असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया था. उनका डायरेक्टोरियल वेंचर Raavana Kottam था. इस में शांतनु भाग्यराज लीड रोल में थे. फिल्म 2023 में आई थी.

ये था विक्रम का नया प्रोजेक्ट

विक्रम Therum Porum नाम के प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. हाल ही में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री में कई लोगों से धोखा मिला है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. उन्होंने कहा था कि उनके पास उनके खिलाफ पक्के सबूत नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'औरतें हैं, धक्की-मुक्की मत करो', Housefull 5 के Promotion में बेकाबू भीड़ देखकर Akshay Kumar ने जोड़ लिए हाथ