SS Rajamouli Alleged: दिग्गज फिल्म मेकर एसएस राजामौली पर उनके दोस्त और प्रोड्यूसर उप्पलापति श्रीनिवास राव ने टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. माना स्टार्स ने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उप्पलापति श्रीनिवास ने कहा कि वे सुसाइड करने जा रहे हैं और इसके जिम्मेदार एसएस राजामौली हैं. प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया कि एक महिला के लिए राजामौली ने उनपर काफी जुल्म किए हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक श्रीनिवास ने अपना एक वीडियो बनाकर एक लेटर के साथ मेट्टू पुलिस स्टेशन को जिसे बिग टीवी ने एक्सेस किया. श्रीनिवास ने इस वीडियो में कहा- 'भारत के नंबर वन डायरेक्टर, एसएस राजामौली और रामा राजामौली, मेरे सुसाइड के जिम्मेदार हैं. आपको लग सकता है कि मैं पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहा हूं, लेकिन ये मेरा आखिरी लेटर है.'
'अपने प्यार का त्याग करने के लिए कहा'श्रीनिवास ने आगे कहा- 'एमएम कीरवानी से लेकर चंद्रशेखर येलेटी और हनु राघवपुडी तक सभी जानते हैं कि मैं सालों से राजामौली के कितने करीब हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक महिला हमारे बीच आ सकती है. उसने मुझसे उसके लिए अपने प्यार का त्याग करने के लिए कहा, और मैं पहले सहमत नहीं था, लेकिन बाद में मैंने ऐसा किया. उसे लगा कि मैंने इस बारे में लोगों को बता दिया है और जब हम बहस में पड़ गए तो उसने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया.'
राजामौली पर लगाया जिंदगी तबाह करने का आरोपप्रोड्यूसर ने राजामौली पर आरोप लगाया- 'हमने यामाडोंगा (2007) तक साथ काम किया, लेकिन उसके बाद उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. जब से वो बड़ा आदमी बना है, उसने मुझे बहुत टॉर्चर किया है. मैं 55 साल का हूं और अकेले ही जिंदगी जी रहा हूं.'
श्रीनिवास ने प्रशासन और पुलिस से अपील कि है वे उनके वीडियो और खत का संज्ञान लें और राजामौली के खिलाफ कार्रवाई करें. वहीं अभी तक इस मामले और आरोपों पर राजामौली की ओर से किसी तरह की कोई सफाई नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: आदर जैन के 'टाइमपास' वाले बयान पर तारा सुतारिया की मां ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'उसे ऐसा नहीं कहना चाहिए'