Mahesh Babu Film SSMB29: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इन दिनों 'आरआरआर' (RRR) के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) में मिली शानदार जीत का जश्न मना रहे हैं. इस गाने ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार अपने नाम किया है. मार्च 2022 में  में फिल्म के रिलीज होने के साथ ही तेलुगु निर्देशक इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं. 'आरआरआर' के बाद फिल्म निर्माता ने कोई प्रोजेक्ट नहीं लिया, लेकिन अब वो महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ अपनी अगली फिल्म शुरू करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है, जिसका फिलहाल टाइटल 'एसएसएमबी29' है. राजामौली की ये फिल्म उनके बाकी प्रोजेक्ट के काफी धमाल मचाने वाली है. 


राजामौली ने शुरू की एसएसएमबी29


तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू पैन इंडिया फिल्म के लिए 'आरआरआर' निर्देशक एसएस राजामौली के साथ काम करने जा रहे हैं. एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म ने पहले ही फैंस के बीच उत्साह बना दिया है. निर्माता SSMB29 शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और माना जा रहा है कि ये एक बहुत ही रोमांचक प्रोजेक्ट होगा. खबरें हैं कि अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी अपने अगले प्रोजेक्ट को 'बाहुबली', 'आरआरआर' से अधिक खास बनाने की तैयारी में जुटे हैं. 


एसएसएमबी29 में नजर आएंगे महेश बाबू


खबरों के मुताबिक, राजामौली, महेश बाबू अभिनीत फिल्म के लिए लंबी वर्कशॉप की तैयारी कर रहे हैं, जो उनके पिछले प्रोजेक्ट का भी रिकॉर्डतोड़ सके. फिल्म में शानदार वीएफएक्स, ग्रीन मैट के इस्तेमाल के साथ और भी बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा जैसा की चर्चा है. ये वर्कशॉप इस साल के अंत तक शुरू की जाएंगी जोकि लगभग 6 महीने तक चलेंगी. फिल्म की शूटिंग की बात करें तो गर्मियों में इस पर काम किया जाएगा. 


अगर इन खबरों की माने तो महेश बाबू (Mahesh Babu) की SSMB29 'बाहुबली' सीरीज और RRR की तुलना में एसएस राजामौली से बड़ा प्रोजेक्ट होगा. इससे पहले डायरेक्टर ने इस प्रोजेक्ट की तुलना जेम्स बॉन्ड्स और इंडियाना जोन्स से की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू इन दिनों त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बन रही फिल्म SSMB28 की शूटिंग में व्यस्त हैं. 


ये भी पढ़ें:


Allu Arjun की इस हरकत ने कर दिया था उन्हें शर्मिंदा, फैंस को देनी पड़ गई थी सफाई