बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त आज (29 जुलाई) को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है. इस कड़ी में ''द राजा साब'' के मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक पोस्टर जारी करते हुए शानदार तोहफा दिया. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

साउथ सुपरस्टार की 'द राजा साब' एक अनोखी हॉरर कॉमेडी है, जिसका निर्देशन मारुति ने किया है. मंगलवार को जारी हुए पोस्टर में फैंस को संजय दत्त का बेहद दिलचस्प और अलग लुक देखने को मिला. पीपल मीडिया फैक्ट्री तके बैनर तले बन रही इस फिल्म का संगीत थमन ने तैयार किया है. 

कैसा है संजय दत्त का लुक?'द राजा साब' के पोस्टर में संजय दत्त उम्रदराज शख्स के रूप में दिख रहे हैं. लंबे और सफेद बालों के साथ झुर्रियों से भरा चेहरा लिए वो गजब अवतार में नजर आ रहे हैं. इस लुक में उनका किरदार रहस्यमय व्यक्तित्व की तरह लगता है. पोस्टर में मकड़ी के जाले और जर्जर कमरा नजर आ रहे हैं. फैंस को उनका लुक काफी पसंद भी आ रहा है.

संजय दत्त के खौफनाक अवतार के लिए हो जाएं तैयार'द राजा साब' से संजय दत्त का पोस्टर को जारी करते हुए फिल्म मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- 'बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजू बाबा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं... इस 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में एक ऐसी खौफनाक उपस्थिति देखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको अंदर से हिला देगी.'

'द राजा साब' की रिलीज डेटप्रभास और संजय दत्त के अलावा 'द राजा साब' में बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, वीटीवी गणेश, सप्तगिरि, समुथिरकानी जैसे कई कलाकार अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में 5 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.

संजय दत्त का वर्कफ्रंटसंजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'द राजा साब' के अलावा उनके पास बोयापति श्रीनू की फिल्म 'अखंड 2' है, जो एक एक्शन से भरपूर फिल्म है. वहीं, टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' है, जिसमें वह एक बार फिर खलनायक की भूमिका में लौट रहे हैं. उनकी झोली में आदित्य धर के निर्देशन में बन रही 'धुरंधर' है, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे.