नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा को रिश्तेदारों ने 'ऊ अंतवा' करने से कर दिया था मना, घर पर बैठने की दी थी सलाह
Samantha Ruth Prabhu Item Song: सामंथा रुथ प्रभु को नागा चैतन्य से अलग हुए कई साल हो गए हैं. तलाक के बाद उनका आइटम सॉन्ग ऊ अंतवा आया था. जिसे करने से उनके परिवार ने मना किया था.

Samantha Ruth Prabhu Item Song: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य साउथ के पॉपुलर कपल्स में से एक थे. दोनों साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे और 2021 में तलाक की अनाउंसमेंट करके इन्होंने सभी को चौंका दिया था. सामंथा और नागा की शादी ज्यादा नहीं चल पाई. सामंथा का नागा से तलाक क बाद आइटम सॉन्ग आया था. ऊ अंतवा आते ही वायरल हो गया था. हर जगह सिर्फ सामंथा ही छा गई थीं. मगर सामंथा को तलाक के बाद ये गाना करने से मना किया गया था. इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है.
सामंथा ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक और आइटम सॉन्ग को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि इसमें मेरी क्या गलती है अगर मेरी शादी नहीं चल पाई तो.
आइटम सॉन्ग करने से किया था मना
सामंथा ने मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में आइटम सॉन्ग के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'अलग होने के बीच और तलाक की अनाउंसमेंट के बाद मेरे हर दोस्त और वेलविशर और फैमिली ने मुझसे कहा कि तुम घर पर बैठो. तुम अब तलाक के तुरंत बाद कोई आइटम सॉन्ग नहीं करने वाली हो. मैंने अपनी शादी में 100 परसेंट दिया. ये नहीं चल पाई लेकिन मैं अपने आपको इसे लिए दोष नहीं दूंगी, उसके लिए गिल्टी फील करूं जो मैंने किया ही नहीं है. मैं क्यों घर में छुपकर रहूं. मैंने कुछ गलत नहीं किया है.'
सामंथा ने आगे कहा- 'मैं खुद को तब तक छुपाकर नहीं रखूंगी जब तक ट्रोलिंग और गलत व्यवहार बंद ना हो जाए और शांति से धीरे-धीरे वापस आऊं जैसे किसी ने कोई क्राइम किया हो. मैं ये नहीं करने वाली हूं.'
बता दें सामंथा का आइटम सॉन्ग ऊ अंतवा सुपरहिट हुआ था. ये पुष्पा फिल्म का गाना है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा की तरह ऊ अंतवा भी खूब चला था. हर जगह इस गाने की वजह से सामंथा छा गई थीं. इतना ही नहीं सामंथा इंडस्ट्री में सामंथा की पॉपुलैरिटी में भी इजाफा हो गया था.
ये भी पढ़ें: ‘वीराना’ की जैस्मिन से ‘द भूतनी’ की मोहब्बत तक, जब 'चुड़ैल' बन पर्दे पर आईं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां
Source: IOCL






















