Salaar Box Office Collectio Day 20 Worldwide: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा है. कमाई के मामले में इस मूवी ने शाहरुख खान की 'डंकी' को भी पीछे छोड़ दिया है. लेकिन अब इसके हर दिन के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है. 'सालार' ने दुनियाभर में 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है लेकिन अब जिस तरह इसकी हर दिन की कमाई कम हो रही है उससे सवाल उठता है कि ये शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं.

Continues below advertisement

'सालार' की कमाई में आई गिरावटफिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, प्रभास की फिल्म 'सालार' ने अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 705.59 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसकी हर दिन की कमाई के आंकड़े देखें तो 14वें दिन फिल्म सिंगल डिजिट पर आ गई थी. इसके बाद 17वें दिन 'सालार' ने डबल डिजिट में कलेक्शन किया, लेकिन उसके बाद से मूवी सिंगल डिजिट में सिमटकर रह गई है. प्रभास की 'सालार' ने 18वें दिन 6.81 करोड़, 19वें दिन 6.05 करोड़ और 20वें दिन 5.22 करोड़ की कमाई की है.

'सालार' का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शनपहला दिन - 176.52 करोड़दूसरा दिन- 101.39 करोड़तीसरा दिन- 95.24 करोड़चौथा दिन- 76.91 करोड़पांचवां दिन- 40.17 करोड़छठवां दिन- 31.62 करोड़सातवां दिन- 20.78 करोड़आठवां दिन- 14.21 करोड़नौवां दिन - 21.45 करोड़दसवां दिन - 23.09 करोड़ग्यारहवां दिन - 25.81 करोड़बाहरवां दिन- 12.15 करोड़तेरहवां दिन -11.07 करोड़चौदहवां दिन - 9.28 करोड़पंद्रहवां दिन- 7.90 करोड़सोलहवां दिन- 9.78 करोड़सत्रहवां दिन- 10.14 करोड़अठारहवां दिन - 6.81 करोड़उन्नीसवां दिन- 6.05 करोड़बीसवां दिन- 5.22 करोड़टोटल- 705.59 करोड़

'गदर 2' के बाद क्या टूटेंगे 'पठान' और 'जवान' के रिकॉर्ड?'सालार' वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है. अब देखना होगा कि प्रभास की 'सालार' शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है कि नहीं. साल 2023 की शुरुआत में 'पठान' रिलीज हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी ने दुनियाभर में 1050 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, शाहरुख खान की 'जवान' की टोटल कमाई 1148 करोड़ हुई थी. 

प्रभास और प्रशांत की पहली फिल्म है 'सालार'बताते चलें कि प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन 'केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने किया है. प्रभास और प्रशांत की साथ में ये पहली फिल्म है. 'सालार' में प्रभास के अलावा जगपति बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और टीनू आनंद जैसे सितारों ने काम किया है. 'सालार' की सक्सेस के बाद प्रभास 'कल्कि 2898 एडी ' में नजर आएंगे. इसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारे अहम भूमिका में दिखेंगे. चर्चा है कि बहुत जल्द 'सालार' का सीक्वल भी आएगा. 

यह भी पढ़ें- ना शाहरुख खान...ना रणबीर कपूर...ना ही प्रभास, कोरोना महामारी के बाद इस एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर छापे 3000 करोड़, नाम सुन रह जाएंगे शॉक्ड