जेल में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन ने किया दावा, रेणुकास्वामी का भूत कर रहा सपने में आकर परेशान
Kannada Actor Darshan News: बेल्लारी जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन ने दावा किया है कि उन्हें उनके मृत फैन का भूत सपने में आकर परेशान करता है.
Kannada Actor Darshan News: पिछले कई महीनों से कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. इंस्पेक्टर विक्रम और डेविल- द हीरो जैसी फिल्मों में काम कर चुके कन्नड़ एक्टर ने अब एक दावा किया है. दर्शन का दावा है कि उन्हें रेणुकास्वामी का भूत परेशान कर रहा है.
एक्टर का दावा- सपनों में आता है भूत
बेल्लारी जेल के सूत्रों के अनुसार, सुपरस्टार दर्शन ने जेल अधिकारियों को बताया है कि उन्हें मृत फैन का भूत परेशान कर रहा है. दर्शन ने शिकायत की है कि रेणुकास्वामी उनके सपनों में आता है और उन्हें परेशान कर रहा है.
उन्होंने अधिकारियों से भी इस मामले पर चर्चा की है कि उनके लिए इस स्थिति का सामना करना मुश्किल हो रहा है. वह अपने सेल में अकेले हैं और डर के कारण सो नहीं पा रहे हैं.
View this post on Instagram
'चिल्लाते और चीखते हुए सुने गए एक्टर दर्शन'
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने दर्शन को तड़के सोते समय चिल्लाते और चीखते हुए सुना है. सूत्रों ने बताया कि दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी उनके लिए मंदिर गईं और विशेष प्रार्थना की.
दर्शन को उनके साथियों के साथ बेंगलुरु सेंट्रल जेल में रखा गया था, लेकिन विशेष सुविधाओं से जुड़ी तस्वीरें सामने आने के बाद उन्हें अलग-थलग कर दिया गया है और बाद में बेल्लारी जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
कोई जोखिम न लेते हुए, बेल्लारी जेल के अधिकारियों ने एक्टर को एक छोटे से सेल में अलग रखा है, जहां उनका किसी से भी संपर्क नहीं है. अधिकारियों ने उनकी सुविधाओं की मांग को भी खारिज कर दिया तथा अदालत के सुझाव के बाद ही उन्हें सुविधाएं देने की इजाजत दी. दर्शन के बेटे ने हाल ही में अपनी मां विजयलक्ष्मी के साथ जेल में उनसे मुलाकात की थी.
बता दें कि आज ही एक्टर दर्शन की ओर से बेल के लिए एप्लिकेशन भी डाली गई थी. एक्टर के लॉयर ने बेंगलुरु सेशन कोर्ट में रेणुकास्वामी मर्डर केस मामले में जमानत याचिका दायर की. आज वकील ने एक्टर के पक्ष में दलीलें पेश कीं. कोर्ट ने सुनवाई को 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है.