Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Wedding: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो रश्मिका मंदाना विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. कई बार ये दोनों साथ में नजर आते हैं लेकिन दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधी हुई है. रश्मिका और विजय की शादी की खबरें कई बार आ चुकी हैं. अब रश्मिका ने फैन पेज के एक पोस्ट पर कमेंट करके लोगों को हिंट दे दी है. सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था रश्मिका का हसबैंड कैसा होना चाहिए.


फैन पेज ने जो क्वालिटी बताई थी. साथ ही लिखा था कि उनके हसबैंड वीडी की तरह होना चाहिए. वीडी को विजय देवरकोंडा कहा जाता है. उस पोस्ट पर रश्मिका का कमेंट देखकर फैंस को लग रहा है कि वो विजय के साथ शादी करने वाली हैं.


ये था पोस्ट
रश्मिका के फैन पेज ने लिखा- 'रश्मिका मंदाना का पति बनने के लिए एक इंसान में क्या क्वालिटी होनी चाहिए?' इसके बाद लिखा था- 'वो नेशनल क्रश हैं तो उनके हसबैंड भी स्पेशल होने चाहिए. उनके पति वीडी की तरह होने चाहिए. मतलब- डेयरिंग जो उन्हें प्रोटेक्ट कर सके. हम उन्हें क्वीन कहते हैं और उनके पति भी किंग होने चाहिए.'






रश्मिका ने किया कमेंट
फैन पेज के इस पोस्ट पर रश्मिका मंदाना ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- 'ये बहुत सही है.' रश्मिका के इस कमेंट के बाद से फैंस को लग रहा है कि वो विजय से शादी करने वाली हैं. एक फैन ने लिखा- मुझे लगता है रश्मिका आगे चलकर विजय से शादी करेंगी. वहीं दूसरे ने लिखा- उन्होंने इंडायरेक्टली कंफर्म कर दिया है.




बता दें रश्मिका और विजय साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों की गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड में केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. गीता गोविंदम के बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी थीं.


ये भी पढ़ें: करोड़ों कमाने वाले प्रभास लंदन में रहते हैं किराए के घर में, एक दिन का रेंट जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन