Rana Daggubati Wife Video Sparked Pregnancy Rumours: राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) साउथ के चर्चित कपल में से एक हैं. सोशल मीडिया पर ये कपल काफी एक्टिव रहता है. राणा दग्गुबाती या मिहिका जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपना कोई पोस्ट शेयर करते हैं, वो फौरन वायलर हो जाती है. फिलहाल मिहिका के हालिया वीडियो ने उनके प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दे दी है. हालांकि, उन्होंने कुछ ही मिनटों में पोस्ट को डिलीट कर दिया.


मंगलवार सुबह, मिहिका बजाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर समुंद्र किनारे का अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो समुद्र किनारे खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही थीं. इस वीडियो ने फैंस का ध्यान खींचा और उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया. रिपोर्टों के अनुसार, फैंस ने कमेंट करते हुए मिहिका से सवाल किया कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं. बाद में कुछ ही मिनटों में स्टार वाइफ ने अपना ये वीडियो डिलीट कर दिया.






 


मिहिका ने जो वीडियो डिलीट किया, उसकी ये फोटो है जिसमें वो बीच पर खड़ी नजर आ रही हैं. इस फोटो में उन्होंने मरून रंग की काफ्तान ड्रेस पहना हुआ है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 


खैर, ये पहली बार नहीं है जब राणा दग्गुबाती और मिहिका के माता-पिता बनने की अफवाह उड़ी हों. अक्सर ये कपल अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहता है. पिछले साल नवंबर में अफवाहें उड़ी थीं कि इनके घर नन्हा मेहमान आने वाले है. इन अफवाहों पर राणा दग्गुबाती ने हंसते हुए सफाई दी थी कि उनकी पत्नी मिहिका प्रेगनेंट नहीं हैं. अभिनेता ने अफवाहों को स्पष्ट किया और कहा, 'अगर मुझे बच्चा हो रहा है, तो मुझे भी इसकी जानकारी होगी.'


राणा और मिहिका ने 8 अगस्त, 2020 को शादी रचाई थी. ये विवाह लॉकडाउन के दौरान हुआ था जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो राणा दग्गुबाती को आखिरी बार अपने चाचा और अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती के साथ वेब सीरीज 'राणा नायडू' में स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा गया था. ये शो पॉपुलर अमेरिकी क्राइम शो रे डोनोवन से प्रेरित था.


ये भी पढ़ें:


Bollywood Kissa: Hema Malini की खूबसूरती पर दिल हार गए थे Raaj Kumar, भेज दिया था शादी का प्रस्ताव