Ram Charan On Natu Natu Oscar Perfomace: 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने इतिहास रचते हुए ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. वहीं इस गाने पर ऑस्कर के मंच पर लाइव परफार्मेंस भी हुई थी. हालांकि फिल्म के स्टार्स जूनियर एनटीआर और रामचरण ने स्टेज पर ‘नाटू-नाटू’ पर डांस परफॉर्मेंस नहीं दी थी. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान रामचरण ने इस पर बात की और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने और जूनियर एनटीआर ने आस्कर के मंच पर ‘नाटू-नाटू’ पर लाइव डांस परफॉर्मेंस नहीं दी.
ऑस्कर में Jr NTR और रामचरण ने क्यों नहीं किया था डांसबता दें कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 के दौरान आरआरआर स्टार रामचरण से पूछा गया था कि उन्होने नाटू-नाटू पर डांस परफॉर्मेंस क्यों नहीं दी थी. इस सवाल के जवाह में एक्टर ने कहा, “ सच कहूं तो मैं भी इंतजार कर रहा था. लेकिन पता नहीं क्यों हमें इसके लिए कॉन्ट्रेक्ट नहीं किया गया. बावजूद इसके मैं इस बात से भी बहुत खुश हूं कि इस गाने पर आस्कर में परफॉर्मेंस हुई थी. लोगों को हमारा गाना बहुत पसंद आया. ये इंडिया का गाना है, देश की जनता का गाना है.”
17 दिनों में हुई थी ‘नाटू-नाटू’ की शूटिंगराम चरण ने इस दौरान ये भी बताया कि यूक्रेन के प्रेजिडेंट हाउस में नाटू नाटू की शूटिंग हुई थी. उन्होंने कहा कि ये गाना 17 दिनों में शूट हुआ था. उन्होंने कहा गाना बहुत आसान लेकिन काफी ट्रिकी था. क्योंकि स्टेप मैच करना आसान नहीं था. इसलिए 7 दिन हमने जमकर प्रैक्टिस की और 12 दिनों तक गाने को शूट किया.
‘नाटू-नाटू’ को एम एम कीरावणी ने किया है कम्पोजबता दें कि आरआरआर के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. इस गाने को एम एम कीरावणी ने कम्पोज किया है. गाने को काल भैरवी और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है और इसे जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है.